ETV Bharat / state

दिल्ली के कंझावला इलाके में फायरिंग, तीन घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती - Firing in Kanjhawala Delhi

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 29, 2024, 8:20 PM IST

FIRING IN KANJHAWALA DELHI: दिल्ली के कंझावला इलाके में फायरिंग का मामला सामने आया है. घटना में तीन लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

दिल्ली में फायरिंग की घटना
दिल्ली में फायरिंग की घटना (ETV Bharat)

नई दिल्ली: राजधानी के कंझावला थाना इलाके में सोमवार को लाडपुर गांव में फायरिंग से हड़कंप मच गया. गोलीबारी की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद घटना में घायल तीन लोगों को रोहिणी के महाराजा अग्रसेन अस्पताल में भर्ती कराया गया. डीसीपी डॉ गुरइकबाल सिंह सिद्धू ने बताया कि लाडपुर गांव में सुबह करीब 9 बजे फायरिंग की घटना के बारे में कई पीसीआर कॉल मिली थी.

घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए मौके पर क्राइम टीम और स्पेशल स्टाफ की टीम को भेजा गया. गोलीबारी में तीन लोग घायल हो गए, जिनकी पहचान विपिन डबास, राकेश डबास और साहिल के रूप में हुई है. तीनों लाडपुर के ही रहने वाले हैं. प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ कि घटना में शामिल व्यक्तियों के बीच पुरानी दुश्मनी थी. सोमवार सुबह उनके बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था, जिसके दौरान फायरिंग की गई. पूछताछ के लिए दो व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में मर्डरः चार लोगों ने घेरकर की फायरिंग, पिता की मौत, बेटे की हालत गंभीर

पीड़ित पक्ष की मानें, तो वो रोज की तरह कबड्डी खेलने के बाद आपस में बातचीत कर रहे थे. तभी पड़ोस के गांव का एक युवक वहां आया और उनमें कहासुनी हो गई. इसके बाद वह एक अन्य युवक को लेकर आया, जिसने आते ही गोली चलाई. इस दौरान किसी को गोली नहीं लगी, जिसके बाद दोनों पक्ष अपने अपने घर चले गए. इसके बाद इसके बाद पीड़ित पक्ष अपने परिवार के कुछ लोगों को लेकर आरोपियों के पास बेवजह गोली चलाने का कारण पूछने गए, तो उन्होंने कई राउंड फायरिंग कर दी, जिसमें तीन लोग घायल हो गए. वहीं पीड़ित पक्ष द्वारा यह आरोप लगाया गया है कि आरोपियों ने गांव में अपना वर्चस्व बनाने के मकसद से घटना को अंजाम दिया है. अगर पुलिस ने उचित कार्रवाई नहीं की तो वे सड़क का घेराव करेंगे.

यह भी पढ़ें- GTB में मरीज की हत्या के बाद भड़के डॉक्टर्स और नर्स हड़ताल पर; OPD सेवाएं ठप, इमरजेंसी आज रहेगी चालू, कल से बंद

नई दिल्ली: राजधानी के कंझावला थाना इलाके में सोमवार को लाडपुर गांव में फायरिंग से हड़कंप मच गया. गोलीबारी की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद घटना में घायल तीन लोगों को रोहिणी के महाराजा अग्रसेन अस्पताल में भर्ती कराया गया. डीसीपी डॉ गुरइकबाल सिंह सिद्धू ने बताया कि लाडपुर गांव में सुबह करीब 9 बजे फायरिंग की घटना के बारे में कई पीसीआर कॉल मिली थी.

घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए मौके पर क्राइम टीम और स्पेशल स्टाफ की टीम को भेजा गया. गोलीबारी में तीन लोग घायल हो गए, जिनकी पहचान विपिन डबास, राकेश डबास और साहिल के रूप में हुई है. तीनों लाडपुर के ही रहने वाले हैं. प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ कि घटना में शामिल व्यक्तियों के बीच पुरानी दुश्मनी थी. सोमवार सुबह उनके बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था, जिसके दौरान फायरिंग की गई. पूछताछ के लिए दो व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में मर्डरः चार लोगों ने घेरकर की फायरिंग, पिता की मौत, बेटे की हालत गंभीर

पीड़ित पक्ष की मानें, तो वो रोज की तरह कबड्डी खेलने के बाद आपस में बातचीत कर रहे थे. तभी पड़ोस के गांव का एक युवक वहां आया और उनमें कहासुनी हो गई. इसके बाद वह एक अन्य युवक को लेकर आया, जिसने आते ही गोली चलाई. इस दौरान किसी को गोली नहीं लगी, जिसके बाद दोनों पक्ष अपने अपने घर चले गए. इसके बाद इसके बाद पीड़ित पक्ष अपने परिवार के कुछ लोगों को लेकर आरोपियों के पास बेवजह गोली चलाने का कारण पूछने गए, तो उन्होंने कई राउंड फायरिंग कर दी, जिसमें तीन लोग घायल हो गए. वहीं पीड़ित पक्ष द्वारा यह आरोप लगाया गया है कि आरोपियों ने गांव में अपना वर्चस्व बनाने के मकसद से घटना को अंजाम दिया है. अगर पुलिस ने उचित कार्रवाई नहीं की तो वे सड़क का घेराव करेंगे.

यह भी पढ़ें- GTB में मरीज की हत्या के बाद भड़के डॉक्टर्स और नर्स हड़ताल पर; OPD सेवाएं ठप, इमरजेंसी आज रहेगी चालू, कल से बंद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.