हिसार: हरियाणा के हिसार में क्राइम ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. ऐसे में पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठने लगे हैं. खबर हिसार के समीपवर्ती गांव खरड़ से है. जहां अज्ञात बदमाशों ने युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. आनंद (28) को कई गोलियां मारी गई. बदमाशों ने युवक के सीने को गोलियों से छलनी कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया. जहां युवक ने दम तोड़ दिया. पुलिस ने मौका-ए-वारदात से 6-7 गोलियों के खोल बरामद किए हैं. पुलिस ने टीमों का गठन कर दिया और मामले की छानबीन की जा रही है.
फायरिंग कर युवक की हत्या: मिली जानकारी के मुताबिक, गुरुवार देर शाम को आनंद अपने तीन अन्य साथियों के साथ किसी काम से बाहर गया था. वह गांव खरड़ के बस अड्डे पर पहुंचा और गाड़ी रोक कर अपने दोस्तों के साथ नीचे खड़ा हो गया. उसी समय अचानक हथियारों से लैस बदमाश यहां पैदल पहुंचे और चारों बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. घटना के बाद खरड़ में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. आनन-फानन घायल आनंद को गंभीर अवस्था में निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई.
CCTV खंगाल रही पुलिस: पुलिस ने घटनास्थल से छह सात गोलियों के खोल बरामद किए हैं. हत्या के बाद टीमों का गठन कर दिया है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. अभी कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा है. आनंद का कुछ समय पहले विवाह हुआ था. उसकी पत्नी गर्भवती है. सदर पुलिस ने कहा कि इस मामले में बदमाशों को पकड़ने के लिए टीमें बनाई गई है. घटनास्थल से सबूत जुटाए जा रहे हैं. ताकि जल्दी हत्यारों तक पहुंचा जा सके.
ये भी पढ़ें: करनाल के युवक की कनाडा में मौत, शव को इंडिया लाने की गुहार - Karnal youth dies in Canada
ये भी पढ़ें: स्कूल वैन को ट्रक ने पीछे से मारी टक्कर, महिला टीचर सहित पांच बच्चे घायल - Truck Hits School Van Jind