धौलपुर. जिले में बुधवार दोपहर को बाइकों पर सवार आधा दर्जन बदमाशों ने कपड़े के शोरूम में ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. शोरूम संचालक दोनों भाइयों ने दुकान के अंदर से बाहर भाग कर जान बचाई. लेकिन बदमाश फायरिंग करते रहे. इसी दौरान बाजार के दुकानदार लामबंद होकर मुकाबला करने पहुंच गए और दो बदमाशों को दबोच लिया.
कपड़ा शोरूम संचालक रिंकू त्यागी ने बताया कि बुधवार दोपहर को वे शोरूम के अंदर ग्राहकों को कपड़े दिखा रहे थे. इसी दौरान दो बाइक पर सवार होकर आए करीब आधा दर्जन लोग शोरूम के अंदर घुस गए और रिंकू और रवि दोनों भाइयों के बारे में पूछने लगे. इसी दौरान एक बदमाश ने शोरूम में फायरिंग कर दी. शोरूम संचालक दोनों भाई जान बचाने के लिए बाहर भागे. बदमाश ने रिंकू त्यागी को टारगेट कर फिर से फायरिंग कर दी, जिससे उसके पैर में गोली लग गई.
पढ़ें: पुरानी रंजिश के चलते व्यक्ति पर जानलेवा हमला, आरोपियों ने हाथ में मारी गोली
फायरिंग से बाजार में सनसनी फैल गई. आसपास के दुकानदार मौके पर पहुंच गए. लोगों की भीड़ जमा होते देखा बदमाशों के हाथ पैर फूल गए और भागने लगे. एक बदमाश हाथ में कट्टा लेकर बाइक को उठाकर भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन इसी दौरान भीड़ ने साहस का परिचय देकर उसे दबोच लिया. जिस हाथ में बदमाश के कट्टा था, उसी पर लाठी मार दी. इसके बाद भीड़ ने दो बदमाशों को दबोच लिया. एक बदमाश की लाठी-डंडे एवं लात घूंसों से जमकर मौके पर ही हजामत कर दी. दो बदमाशों को लोगों ने पकड़ लिया.
पढ़ें: जोधपुर में शादी समारोह के दौरान आपसी रंजिश में युवक हत्या, 40 साल से थी दुश्मनी
घटना की सूचना पर सीओ सिटी सुरेश सांखला, निहालगंज थाना प्रभारी भोजाराम एवं कोतवाली थाना प्रभारी रामकिशन यादव भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. पुलिस को देख दुकानदार एवं दुकानदारों ने आक्रोश जताया. बाजार बंद कर पुलिस और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. दोनों बदमाशों को पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया. दोनों बदमाशों को घायल अवस्था में पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है. सीओ सुरेश सांखला ने बताया कि दो बदमाशों को पकड़ लिया है. घायल अवस्था में दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया है. अन्य की तलाश की जा रही है. आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.
पढ़ें: भरतपुर में दिनदहाड़े तीन बदमाश पीएनबी बैंक में फायरिंग कर लूट ले गए 23 हजार रुपए
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल: आधा दर्जन बदमाश रिंकू और रवि त्यागी की दुकान में फायरिंग कर भाग रहे थे. इसी दौरान बाजार के लोग लामबंद होकर पहुंच गए और दो बदमाशों को हिम्मत का परिचय देकर दबोच लिया. एक बदमाश हाथ में कट्टा लेकर बाइक से फरार होने की कोशिश कर रहा था. इसी दौरान पीछे से आए बाजार के एक दुकानदार ने बदमाश के उस हाथ पर वार किया जिसमें कट्टा था. इसके बाद उसे दबोच लिया गया. इसके बाद बाजार की भीड़ टूट पड़ी और बदमाश की जमकर मारपीट कर दी. बदमाश के साथ की गई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.