नई दिल्ली: राजधानी में लगातार हो रही गोली चलने की घटनाओं से यहां कानून व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं. ताजा मामला रविवार रात को साउथ वेस्ट जिले के सत्य निकेतन इलाके से सामने आया है. यहां के एक कैफे में जन्मदिन मनाने आए लड़कों में से एक ने मैनेजर से मामूली कहासुनी के बाद फायरिंग कर दी, जिससे वहां अफरा तफरी मच गई. गनीमत रही गोली किसी को लगी नहीं.
सूचना मिले पर पहुंची पुलिस ने गोली चलाने वाले लड़के को गिरफ्तार कर लिया. उससे पूछताछ के बाद चार अन्य आरोपियों को पकड़ लिया गया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अहमद, अतुल, औरंगजेब उर्फ मंगल उर्फ मोनू, जावेद और आदिल के रूप में हुई है.
साउथ वेस्ट जिले के डीसीपी रोहित मीना से मिली जानकारी के अनुसार रविवार की रात सत्य निकेतन स्थित लव बाइट्स कैफे में जहांगीरपुर इलाके के कुछ लड़के जन्मदिन की पार्टी मनाने के लिए आए थे. इसी दौरान पार्टी के बीच में ही उन लड़कों की मैनेजर के साथ सीट को लेकर बहस के बाद झगड़ा हो गया. झगड़ा बढ़ने पर पार्टी मनाने आए युवकों के साथ आए एक लड़के ने अचानक पिस्तौल निकाल कर फायरिंग कर दी.
ये भी पढ़ें: तिलक नगर इलाके में फेमस मिठाई की दुकान पर ताबड़तोड़ फायरिंग, पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गोली चलाने वाले लड़के का नाम अहमद है और पुलिस ने उसे रात में ही गिरफ्तार कर लिया. इससे ठीक एक रात पहले यानी शनिवार को वेस्ट दिल्ली के तिलक नगर में मार्केट में स्थित एक रेस्टोरेंट और मिठाई के शॉप पर भी गोलीबारी की घटना हुई थी. उस घटना में बाइक से आए बदमाशों ने चार गोलियां चलाई थीं, गनीमत रही गोली किसी को लगी नहीं.
इससे पहले वेस्ट दिल्ली के राजौरी गार्डन स्थित बर्गर किंग में भी ताबड़तोड़ फायरिंग से सनसनी फैल गई थी. बर्गर किंग में बैठे एक व्यक्ति की हत्या करने के लिए बदमाश ने वहां 40 से अधिक राउंड फायरिंग कर उसकी हत्या कर दी.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में B कंपनी का आतंक, दहशत फैलाकर व्यवसायियों से मांग रहे करोड़ों की फिरौती