उक्त घटना एवं पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई के संबंध में @SdpoDanapur की बाइट.. https://t.co/FPDLVw9aV8 pic.twitter.com/G8TFu3PNoT
— Patna Police (@PatnaPolice24x7) August 30, 2024
पटना: बिहार के पटना में युवक की हत्या से सनसनी फैल गई है. वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से जख्मी है. इस घटना को किसी और ने नहीं बल्कि दो दोस्तों ने मिलकर अंजाम दिया और अपने ही दोस्त को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस के अनुसार पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद शुरू हुआ और फिर यह विवाद खूनी खेल में तब्दील हो गया.
पटना में दोस्त ने दोस्त की ली जान : बताया जाता है कि शराब पार्टी के दौरान दोस्तों के बीच बकझक शुरू हो गई. अचानक से रौनी ने फायरिंग कर दी. इसमें दो युवकों को गोली लग गई. घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है.
SDPO का बयान: दानापुर-1 की एसडीपीओ दीक्षा ने बताया कि 30 अगस्त को रात 2 बजे सूचना मिली कि दानापुर थाना क्षेत्र के चित्रकूटनगर में गोलियां चली हैं. राहुल कुमार की मौत और मोहित कुमार के जख्मी होने की सूचना मिली. पुलिस ने जख्मी को पीएमसीएच में भर्ती कराया. मामले को लेकर पता चला कि गाड़ी प्रिंस कुमार की थी, जिसे जब्त कर लिया गया है.
"इस गाड़ी में 5 लड़के आपस में मिलकर शराब का सेवन कर रहे थे.अभियुक्त रौनी सिंह द्वारा मोहित कुमार से कुछ पैसे लिए गए थे. इन लोगों के बीच पैसों को लेकर पहले भी मारपीट हुई थी. मारपीट और शराब के सेवन के चलते आपस में गरमा गर्मी हुई और रौनी सिंह ने अपने पिस्टल से फायरिंग कर दी. चार खोखा और एक जिंदा कारतूस घटनास्थल से बरामद हुआ है. एफएसएल की टीम को मौके पर बुलाया गया है. मामले की जांच हो रही है."- दीक्षा, एसडीपीओ, दानापुर-1
एक युवक की मौत, एक जख्मी: राहुल के परिजनों ने बताया कि प्रिंस ने फोन करके अपने घरवालों को पूरी घटना की जानकारी दी. उसके बाद प्रिंस के घरवालों ने हमें बताया. देर रात थाना क्षेत्र में हुई इस घटना के बाद दानापुर पुलिस टीम की गश्ती पर सवालिया निशान उठ रहे हैं. आसपास के लोगों की मानें तो रात्रि में डायल 112 की टीम हो या गश्ती टीम गाड़ियों से नजराना वसूलने में व्यस्त रहती है.
CCTV खंगाल रही पुलिस: वहीं इस घटना के बाद दानापुर पुलिस मौके पर पहुंची और अनुमंडल अस्पताल दानापुर में शव का पोस्टमार्टम कराया गया पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस आसपास में लगे सीसीटीवी का फुटेज खंगालने में जुट गई है.
नानी के घर पर रहता था राहुल: वही मृतक राहुल कुमार पिता विनोद राय आलमपुर फुलवारी शरीफ का रहने वाला बताया जाता है. राहुल अपनी मां की मौत के बाद अशोपुर गांव में नानी के घर रहता था. वहीं इस गोलीकांड में घायल मोहित सिंह को pmch में भर्ती किया गया है. इस घटना में मृतक राहुल के एक दोस्त वाहन मालिक प्रिंस कुमार व उसके पिता को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
"राहुल बहुत अच्छा लड़का था. कभी किसी से झगड़ा लड़ाई नहीं करता था. हमलोगों को सूचना मिली कि राहुल को गोली मारी गई है. हमलोग रात में घटनास्थल पहुंचे. डायल 112 घायल मोहित सिंह को पीएमसीएच इलाज के लिये ले गयी है. मृतक राहुल को दानापुर अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया. पोस्टमार्टम कराकर हमलोग को शव सौंप दिया गया है."- कुणाल कुमार, मृतक राहुल के दोस्त
"चार बजे सूचना मिली कि राहुल को गोली लग गयी है. हमलोग सुबह पांच बजे दानापुर सरकारी अस्पताल पहुंचे तो देखें कि पोस्टमार्टम से बाहर शव निकाला जा रहा है. फिलहाल इस मामले को लेकर पुलिस कुछ भी स्पष्ट नहीं बता रही है."- सकीचंद राय, मृतक राहुल के नाना
शराबबंदी में शराब पार्टी: बता दें कि बिहार में 1 अप्रैल 2016 से शराबबंदी कानून लागू है. नीतीश सरकार ने महिलाओं की मांग पर यह कदम उठाया था. लेकिन फिर भी लोगों को शराब पीने और पिलाने के लिए मिल ही जाती है. कहीं जहरीली शराब से मौतें हो रही हैं, कहीं तस्कर शराब के साथ पकड़े जा रहे हैं. ये पांच दोस्त भी शराब पार्टी कर रहे थे, जो शराबबंदी पर सवाल उठा रहे हैं.
ये भी पढ़ें