ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा में निर्माण कार्य के ठेके को लेकर दो पक्षों में गोलीबारी, एक घायल, 10 गिरफ्तार - GREATER NOIDA FIRING

दादरी थाना प्रभारी ने बताया कि दो पक्षों में मारपीट और फायरिंग हुई. मायचा गांव निवासी राहुल गोली लगने से घायल हो गया.

निर्माण कार्य के ठेके को लेकर दो पक्षों में गोलीबारी
निर्माण कार्य के ठेके को लेकर दो पक्षों में गोलीबारी (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 30, 2024, 5:11 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र में निर्माण कार्य के ठेके को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. मारपीट के बाद कई राउंड फायरिंग भी की गई. इस घटना में एक व्यक्ति को गोली लगी है, जिसको घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना के बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों से 10 लोगों को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया.

दरअसल, दादरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ईकोटेक 11 में प्रथम पक्ष के सुमित भाटी द्वारा कंपनी में निर्माण कार्य के ठेके को लेकर दूसरे पक्ष के विशाल सहित अन्य लोगों में विवाद हो गया. दादरी थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों पक्षों में मारपीट और फायरिंग हुई. इस घटना में मायचा गांव निवासी राहुल गोली लगने से घायल हो गया, जिसको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

दादरी थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने घटना में शामिल दस आरोपियों को गिरफ्तार किया. आरोपियों की पहचान मायचा गांव निवासी सुमित भाटी, सोनू भाटी, अनुज, नीरज भाटी, रकम सिंह, नवीन भाटी, विशाल भाटी, पप्पू उर्फ श्याम सिंह, जिला गाजियाबाद के थाना मसूरी क्षेत्र के मुबारकपुर निवासी सुधीर बिधूड़ी और बादलपुर थाना क्षेत्र के अछेजा गांव निवासी गौरव नागर के रूप में हुई है. इन सभी आरोपियों को दादरी पुलिस ने इकोटेक 11 में कंपनी नंबर 80 के पास से गिरफ्तार किया है.

दादरी थाना प्रभारी ने बताया कि सभी आरोपियों पर भारतीय न्याय संहिता की गंभीर धाराओं के साथ, धारा 7 सीएलए एक्ट व आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने आरोपी पप्पू उर्फ श्याम सिंह की निशानदेही पर घटना में प्रयोग एक पिस्टल 32 बोर व एक जिंदा कारतूस को बरामद किया है.

ये भी पढ़ें:

नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र में निर्माण कार्य के ठेके को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. मारपीट के बाद कई राउंड फायरिंग भी की गई. इस घटना में एक व्यक्ति को गोली लगी है, जिसको घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना के बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों से 10 लोगों को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया.

दरअसल, दादरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ईकोटेक 11 में प्रथम पक्ष के सुमित भाटी द्वारा कंपनी में निर्माण कार्य के ठेके को लेकर दूसरे पक्ष के विशाल सहित अन्य लोगों में विवाद हो गया. दादरी थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों पक्षों में मारपीट और फायरिंग हुई. इस घटना में मायचा गांव निवासी राहुल गोली लगने से घायल हो गया, जिसको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

दादरी थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने घटना में शामिल दस आरोपियों को गिरफ्तार किया. आरोपियों की पहचान मायचा गांव निवासी सुमित भाटी, सोनू भाटी, अनुज, नीरज भाटी, रकम सिंह, नवीन भाटी, विशाल भाटी, पप्पू उर्फ श्याम सिंह, जिला गाजियाबाद के थाना मसूरी क्षेत्र के मुबारकपुर निवासी सुधीर बिधूड़ी और बादलपुर थाना क्षेत्र के अछेजा गांव निवासी गौरव नागर के रूप में हुई है. इन सभी आरोपियों को दादरी पुलिस ने इकोटेक 11 में कंपनी नंबर 80 के पास से गिरफ्तार किया है.

दादरी थाना प्रभारी ने बताया कि सभी आरोपियों पर भारतीय न्याय संहिता की गंभीर धाराओं के साथ, धारा 7 सीएलए एक्ट व आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने आरोपी पप्पू उर्फ श्याम सिंह की निशानदेही पर घटना में प्रयोग एक पिस्टल 32 बोर व एक जिंदा कारतूस को बरामद किया है.

ये भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.