ETV Bharat / state

दौसा में पुलिस और गौ तस्करों के बीच फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में एक तस्कर घायल, दो को दबोचा

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 20, 2024, 12:01 PM IST

दौसा में पुलिस और गौ तस्करों के बीच फायरिंग में एक तस्कर घायल हो गया. वहीं, पुलिस ने एक बाल अपचारी सहित 2 तस्करों को दबोच लिया है. घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

पुलिस और गो तस्करों के बीच फायरिंग
पुलिस और गो तस्करों के बीच फायरिंग

दौसा. जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात को पुलिस और गौ तस्करों के बीच फायरिंग का मामला सामने आया है. इस दौरान पुलिस ने दो गौ तस्करों को हिरासत में लिया है. इनमें से एक बाल अपचारी है. वहीं, गोवंश से भरे ट्रक को जब्त किया है. घटना सिकंदरा टोल प्लाजा के पास की है. पुलिस ने कार्रवाई के दौरान गौ तस्करों के पास से 20 लीटर अवैध हथकढ़ शराब भी बरामद की है.

थाना प्रभारी मनोहर लाल मीना ने बताया कि गौ तस्कर गोवंश को ट्रक में भरकर दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे होते हुए दिल्ली ले जाने की फिराक में थे, लेकिन एक्सप्रेस-वे पर चढ़ने से पहले ही गौ तस्करों को दबोच लिया गया. गोवंशों को भी गोशाला में भेज दिया गया है. फिलहाल, एक बाल अपचारी सहित दो गौ तस्करों को हिरासत में लेकर मामले की जांच की जा रही है.

पढ़ें. खुलेआम मंडी में प्रतिबंधित मांस बेचने का खुलासा, पूरा थाना लाइन हाजिर, 4 पुलिस कर्मी सस्पेंड, अवैध कब्जे ध्वस्त

तस्करों ने टोल पर खड़े वाहनों को मारी टक्कर : दरअसल, सोमवार देर रात सिकंदरा थाना पुलिस को गोवंश तस्करी की सूचना मिली थी. ऐसे में सिकंदरा थाना पुलिस ने सिकंदरा टोल के पास नाकाबंदी कर दी. इस दौरान गोवंश से भरे ट्रक को आता देखकर पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया, लेकिन चालक ने ट्रक को भगाने की कोशिश की. ऐसे में बदमाशों ने भागने के चक्कर में टोल से गुजर रहे कई वाहनों को भी टक्कर मार दी.

घेराबंदी देख पुलिस पर की फायरिंग : खुद को पुलिस से घिरा देखकर गौ तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी उनपर फायरिंग की. घटना में एक गो तस्कर घायल हो गया. पुलिस ने मौके पर ही दो गो तस्करों को दबोच लिया. वहीं, घायल को पुलिस ने इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस के अनुसार गौ तस्करों ने भागने के प्रयास में टोल पर खड़े दो वाहनों को टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया.

दौसा. जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात को पुलिस और गौ तस्करों के बीच फायरिंग का मामला सामने आया है. इस दौरान पुलिस ने दो गौ तस्करों को हिरासत में लिया है. इनमें से एक बाल अपचारी है. वहीं, गोवंश से भरे ट्रक को जब्त किया है. घटना सिकंदरा टोल प्लाजा के पास की है. पुलिस ने कार्रवाई के दौरान गौ तस्करों के पास से 20 लीटर अवैध हथकढ़ शराब भी बरामद की है.

थाना प्रभारी मनोहर लाल मीना ने बताया कि गौ तस्कर गोवंश को ट्रक में भरकर दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे होते हुए दिल्ली ले जाने की फिराक में थे, लेकिन एक्सप्रेस-वे पर चढ़ने से पहले ही गौ तस्करों को दबोच लिया गया. गोवंशों को भी गोशाला में भेज दिया गया है. फिलहाल, एक बाल अपचारी सहित दो गौ तस्करों को हिरासत में लेकर मामले की जांच की जा रही है.

पढ़ें. खुलेआम मंडी में प्रतिबंधित मांस बेचने का खुलासा, पूरा थाना लाइन हाजिर, 4 पुलिस कर्मी सस्पेंड, अवैध कब्जे ध्वस्त

तस्करों ने टोल पर खड़े वाहनों को मारी टक्कर : दरअसल, सोमवार देर रात सिकंदरा थाना पुलिस को गोवंश तस्करी की सूचना मिली थी. ऐसे में सिकंदरा थाना पुलिस ने सिकंदरा टोल के पास नाकाबंदी कर दी. इस दौरान गोवंश से भरे ट्रक को आता देखकर पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया, लेकिन चालक ने ट्रक को भगाने की कोशिश की. ऐसे में बदमाशों ने भागने के चक्कर में टोल से गुजर रहे कई वाहनों को भी टक्कर मार दी.

घेराबंदी देख पुलिस पर की फायरिंग : खुद को पुलिस से घिरा देखकर गौ तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी उनपर फायरिंग की. घटना में एक गो तस्कर घायल हो गया. पुलिस ने मौके पर ही दो गो तस्करों को दबोच लिया. वहीं, घायल को पुलिस ने इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस के अनुसार गौ तस्करों ने भागने के प्रयास में टोल पर खड़े दो वाहनों को टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.