झुंझुनू : जिले के चिड़ावा कस्बे में सोमवार शाम को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई. कस्बे में मशहूर मिठाई की दुकान लालचंद पेड़े वाला पर दो अज्ञात युवकों ने फायरिंग की. घटना के समय दुकान में ग्राहकों और कर्मचारियों की हलचल थी. बताया जा रहा है कि फायरिंग से ठीक पहले युवकों ने दुकान के काउंटर पर 1 करोड़ रुपए की फिरौती की पर्ची रखी. इसके तुरंत बाद उनमें से एक ने रिवाल्वर निकालकर दो गोलियां चलाईं, जो दुकान के काउंटर पर जा लगीं.
घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद : जिला पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने बताया कि फायरिंग के मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है और सभी पहलुओं की जांच की जा रही है. फिलहाल फिरौती की पर्ची या अन्य कारणों पर कुछ कहना जल्दबाजी होगी. घटना के बाद दोनों युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर फरार हो गए. घटना की पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है.
इसे भी पढ़ें- जयपुर में कार सवार बदमाशों ने की फायरिंग, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस.
इस घटना से पूरे चिड़ावा कस्बे में हड़कंप मच गया है. व्यापारियों में डर का माहौल है और बड़ी संख्या में लोग लालचंद पेड़े वाले की दुकान पर एकत्रित हो गए. गौरतलब है कि चिड़ावा के पेड़े भारत भर में प्रसिद्ध हैं और लालचंद पेड़े वाले की दुकान की मिठाइयां एक बड़ी पहचान रखती हैं.