ETV Bharat / state

जमीन विवाद में रिटायर्ड फौजी के घर फायरिंग, दो राउंड गोली चलाने के बाद फरार हुए अपराधी - Land dispute in Bokaro

Land dispute in Bokaro. बोकारो में जमीन विवाद में रिटायर्ड फौजी के घर फायरिंग की गई. बाइक सवार अपराधियों ने दो राउंड फायरिंग की है. इससे परिवार के लोग दहशत में हैं. पुलिस से मामले की शिकायत की गई है.

Land dispute in Bokaro
Land dispute in Bokaro
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 16, 2024, 12:38 PM IST

रिटायर्ड फौजी के घर फायरिंग

बोकारो: जमीन विवाद को लेकर शुक्रवार देर रात बाइक सवार दो अपराधियों ने एक रिटायर्ड फौजी के घर के बाहर दो राउंड फायरिंग की. घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है, लेकिन अब तक कोई सफलता नहीं मिल पाई है. घटना सेक्टर 12 थाना क्षेत्र के बारी कोऑपरेटिव चित्रगुप्त कॉलोनी की है.

बारी कोऑपरेटिव तेतुलिया में रहने वाले रिटायर फौजी धर्मेंद्र पाठक के घर के बाहर बाइक सवार दो अपराधियों ने फायरिंग की है. घटना की जानकारी जब धर्मेंद्र पाठक और उनके परिजनों को हुई तो उन्होंने इसकी सूचना सेक्टर 12 थाना को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की, इस दौरान घर के बाहर फायरिंग के निशान और दो गोलियों के खोखे भी बरामद किए गए हैं. पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही है, जिसमें बाइक सवार दो अपराधी दिखे हैं.

जमीन को लेकर चल रहा विवाद

पीड़ित धर्मेंद्र पाठक ने बताया कि वह सेना से सेवानिवृत्त जवान हैं. उन्होंने एक जमीन खरीदी थी, जिसमें प्रकाश गिरी और दिलीप यादव द्वारा जमीन की चहारदीवारी सहित संरचना को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया गया. कई बार पुलिस से शिकायत की, लेकिन किसी ने एक न सुनी. इस दौरान दोनों लोगों ने पिस्तौल तान दी और कहा कि तुम सेना से भागकर वापस आ गये हो, लेकिन तुम्हें यहां भागने नहीं देंगे. यह मामला कोर्ट में चल रहा है. घर में फायरिंग कर दहशत फैलाने की कोशिश की गई है.

वहीं मामले में सिटी डीएसपी आलोक रंजन ने बताया कि मामला जमीन विवाद का बताया जा रहा है. पुलिस ने सीसीटीवी में संदिग्धों की पहचान कर ली है. छापेमारी की जा रही है. जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें: जमीन विवाद को लेकर हिस्ट्रीशीटर और उसके साथियों ने आदिवासी व्यक्ति को बंधक बनाकर पीटा

यह भी पढ़ें: गुमला में ट्रिपल मर्डर मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार, जमीन विवाद में हुआ था खूनी संघर्ष

यह भी पढ़ें: गुमला में खूनी संघर्षः जमीन विवाद में तीन की हत्या, शिकंजे में सभी आरोपी

रिटायर्ड फौजी के घर फायरिंग

बोकारो: जमीन विवाद को लेकर शुक्रवार देर रात बाइक सवार दो अपराधियों ने एक रिटायर्ड फौजी के घर के बाहर दो राउंड फायरिंग की. घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है, लेकिन अब तक कोई सफलता नहीं मिल पाई है. घटना सेक्टर 12 थाना क्षेत्र के बारी कोऑपरेटिव चित्रगुप्त कॉलोनी की है.

बारी कोऑपरेटिव तेतुलिया में रहने वाले रिटायर फौजी धर्मेंद्र पाठक के घर के बाहर बाइक सवार दो अपराधियों ने फायरिंग की है. घटना की जानकारी जब धर्मेंद्र पाठक और उनके परिजनों को हुई तो उन्होंने इसकी सूचना सेक्टर 12 थाना को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की, इस दौरान घर के बाहर फायरिंग के निशान और दो गोलियों के खोखे भी बरामद किए गए हैं. पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही है, जिसमें बाइक सवार दो अपराधी दिखे हैं.

जमीन को लेकर चल रहा विवाद

पीड़ित धर्मेंद्र पाठक ने बताया कि वह सेना से सेवानिवृत्त जवान हैं. उन्होंने एक जमीन खरीदी थी, जिसमें प्रकाश गिरी और दिलीप यादव द्वारा जमीन की चहारदीवारी सहित संरचना को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया गया. कई बार पुलिस से शिकायत की, लेकिन किसी ने एक न सुनी. इस दौरान दोनों लोगों ने पिस्तौल तान दी और कहा कि तुम सेना से भागकर वापस आ गये हो, लेकिन तुम्हें यहां भागने नहीं देंगे. यह मामला कोर्ट में चल रहा है. घर में फायरिंग कर दहशत फैलाने की कोशिश की गई है.

वहीं मामले में सिटी डीएसपी आलोक रंजन ने बताया कि मामला जमीन विवाद का बताया जा रहा है. पुलिस ने सीसीटीवी में संदिग्धों की पहचान कर ली है. छापेमारी की जा रही है. जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें: जमीन विवाद को लेकर हिस्ट्रीशीटर और उसके साथियों ने आदिवासी व्यक्ति को बंधक बनाकर पीटा

यह भी पढ़ें: गुमला में ट्रिपल मर्डर मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार, जमीन विवाद में हुआ था खूनी संघर्ष

यह भी पढ़ें: गुमला में खूनी संघर्षः जमीन विवाद में तीन की हत्या, शिकंजे में सभी आरोपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.