ETV Bharat / state

सोनीपत में मातूराम हलवाई की दुकान पर फायरिंग का मामला: पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत दो को किया गिरफ्तार - मातूराम की दुकान पर फायरिंग

Firing at Maturam Shop in Sonipat: गोहाना में मातूराम हलवाई की दुकान पर फायरिंग मामले में हरियाणा एसटीएफ सोनीपत यूनिट ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Firing at Maturam Shop in Sonipat
Firing at Maturam Shop in Sonipat
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 23, 2024, 7:15 PM IST

सोनीपत: 21 जनवरी को सोनीपत के गोहाना में मातूराम हलवाई की दुकान पर बाइक सवार तीन बदमाशों ने फायरिंग कर 2 करोड़ की फिरौती की मांग की थी. हरियाणा एसटीएफ सोनीपत यूनिट इस मामले में लगातार कड़ी कार्रवाई कर रही है. मामले में एसटीएफ सोनीपत ने गोलीकांड के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनकी पहचान मुख्य आरोपी मोहित, रमन और हैप्पी के रूप में हुई है. तीनों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है.

बाइक सवार बदमाशों ने की थी फायरिंग: 21 जनवरी को सोनीपत के गोहाना में मातूराम हलवाई की दुकान पर बाइक सवार तीन युवकों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाई और एक पर्ची फेंक कर हलवाई से 2 करोड़ रुपये की फिरौती भी मांगी. इस पूरे मामले की जांच पुलिस की कई टीमों द्वारा की गई. सोनीपत सीआईए की कई टीमों के हाथ इस मामले में खाली रहे. लेकिन जैसे ही एसटीएफ हरियाणा की सोनीपत यूनिट ने इस मामले में जांच पड़ताल शुरू की तो एक के बाद कई आरोपियों को धर दबोचा.

पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत दो को किया गिरफ्तार: पहले एसटीएफ यूनिट ने इस वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह भाऊ गैंग, काला खुरमपुर गैंग और नीरज फरीदपुर गैंग के तीन सदस्यों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया. इसके बाद एसटीएफ सोनीपत ने इस वारदात को अंजाम देने वाले मुख्य शूटर मोहित को उसके दो साथियों रमन और हैप्पी के साथ धर दबोचा. बता दें कि मोहित ने भाऊ गैंग के मुख्य सरगना और गैंगस्टर हिमांशु भाऊ के कहने पर काला खुरमपुर और नीरज फरीदपुर गैंग के शूटरों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया.

एसटीएफ एसपी वसीम अकरम ने बताया कि गोहाना के चर्चित मातूराम हलवाई फायरिंग कांड मामले में कार्रवाई करते हुए एसटीएफ यूनिट ने इस वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया है. अभी तक हम इस मामले से जुड़े 20 से ज्यादा बदमाशों को सलाखों के पीछे भेज चुके हैं और आगे भी हमारी कार्रवाई जारी रहेगी. मोहित पर हरियाणा पुलिस ने 50 हजार का इनाम भी रखा था, उन्होंने बताया कि इस गैंग से जुड़े बदमाशों को गिरफ्तार करने में जुटे हैं, हिमांशु भाऊ गैंग,नीरज फरीदपुर गैंग के साथ साथ काला खुरमपुर गैंग से इस कांड के तार जुड़े हैं और एसटीएफ ने इन गैंग्स से जुड़े मुख्य सरगना रोहित छपरा को गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें- रेवाड़ी पुलिस ने सुलझाई ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी, तीन गिरफ्तार, जानें आरोपियों तक कैसे पहुंची पुलिस

ये भी पढ़ें- जाट कॉलेज अखाड़ा हत्याकांड में बड़ा फैसला, 6 लोगों के मर्डर के दोषी कोच को फांसी की सज़ा

सोनीपत: 21 जनवरी को सोनीपत के गोहाना में मातूराम हलवाई की दुकान पर बाइक सवार तीन बदमाशों ने फायरिंग कर 2 करोड़ की फिरौती की मांग की थी. हरियाणा एसटीएफ सोनीपत यूनिट इस मामले में लगातार कड़ी कार्रवाई कर रही है. मामले में एसटीएफ सोनीपत ने गोलीकांड के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनकी पहचान मुख्य आरोपी मोहित, रमन और हैप्पी के रूप में हुई है. तीनों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है.

बाइक सवार बदमाशों ने की थी फायरिंग: 21 जनवरी को सोनीपत के गोहाना में मातूराम हलवाई की दुकान पर बाइक सवार तीन युवकों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाई और एक पर्ची फेंक कर हलवाई से 2 करोड़ रुपये की फिरौती भी मांगी. इस पूरे मामले की जांच पुलिस की कई टीमों द्वारा की गई. सोनीपत सीआईए की कई टीमों के हाथ इस मामले में खाली रहे. लेकिन जैसे ही एसटीएफ हरियाणा की सोनीपत यूनिट ने इस मामले में जांच पड़ताल शुरू की तो एक के बाद कई आरोपियों को धर दबोचा.

पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत दो को किया गिरफ्तार: पहले एसटीएफ यूनिट ने इस वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह भाऊ गैंग, काला खुरमपुर गैंग और नीरज फरीदपुर गैंग के तीन सदस्यों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया. इसके बाद एसटीएफ सोनीपत ने इस वारदात को अंजाम देने वाले मुख्य शूटर मोहित को उसके दो साथियों रमन और हैप्पी के साथ धर दबोचा. बता दें कि मोहित ने भाऊ गैंग के मुख्य सरगना और गैंगस्टर हिमांशु भाऊ के कहने पर काला खुरमपुर और नीरज फरीदपुर गैंग के शूटरों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया.

एसटीएफ एसपी वसीम अकरम ने बताया कि गोहाना के चर्चित मातूराम हलवाई फायरिंग कांड मामले में कार्रवाई करते हुए एसटीएफ यूनिट ने इस वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया है. अभी तक हम इस मामले से जुड़े 20 से ज्यादा बदमाशों को सलाखों के पीछे भेज चुके हैं और आगे भी हमारी कार्रवाई जारी रहेगी. मोहित पर हरियाणा पुलिस ने 50 हजार का इनाम भी रखा था, उन्होंने बताया कि इस गैंग से जुड़े बदमाशों को गिरफ्तार करने में जुटे हैं, हिमांशु भाऊ गैंग,नीरज फरीदपुर गैंग के साथ साथ काला खुरमपुर गैंग से इस कांड के तार जुड़े हैं और एसटीएफ ने इन गैंग्स से जुड़े मुख्य सरगना रोहित छपरा को गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें- रेवाड़ी पुलिस ने सुलझाई ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी, तीन गिरफ्तार, जानें आरोपियों तक कैसे पहुंची पुलिस

ये भी पढ़ें- जाट कॉलेज अखाड़ा हत्याकांड में बड़ा फैसला, 6 लोगों के मर्डर के दोषी कोच को फांसी की सज़ा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.