खैरथल : जिले के भिवाड़ी में बदमाशों के ज्वेलरी शॉप पर फायरिंग करने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. इस फायरिंग की घटना में ज्वेलर सहित चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए, जिन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस मामले को लेकर एसपी ज्ज्येष्ठा मैत्री ने कहा कि शुक्रवार शाम को करीब साढ़े सात बजे फोन के जरिए घटना की सूचना मिली थी. उन्होंने बताया कि भिवाड़ी के सेंट्रल मार्केट में कमलेश ज्वेलर्स की दुकान को लूटने के मकसद से बदमाशों ने फायरिंग की. इसमें चार लोग जख्मी हो गए.
उन्होंने कहा कि सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, दुकान के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के जरिए बदमाशों की शिनाख्त कर उनकी तलाशी की जा रही है. ऐसे में जल्द ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा. वारदात के दौरान मौके पर मौजूद रहे लोगों ने बताया कि घटना देर शाम की है, जहां कमलेश ज्वेलर्स की दुकान पर एक स्विफ्ट गाड़ी में सवार होकर आए बदमाशों ने पिस्टल दिखाकर दुकान में रखे गहने लूटने की कोशिश की, लेकिन दुकान मालिक ने इसका विरोध किया. उसके बाद बदमाशों ने फायरिंग कर दी. वहीं, फायरिंग के बाद बादमाश मौके से फरार हो निकले.
इसे भी पढ़ें - पिज्जा हाउस पर तीन युवकों ने की फायरिंग, इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके दी धमकी - Firing in Sri Ganganagar
भिवाड़ी में गुरुवार को दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने अलकायदा के चार संदिग्धों को गिरफ्तार किया था. उसके 24 घंटे बाद ही भिवाड़ी पुलिस की गश्त पर सवालिया निशान खड़े हो गए हैं. कहा जा रहा है कि अलकायदा जैसे आतंकी संगठन के लोग भिवाड़ी में कैंप लगाकर हथियार चलाने की ट्रेनिंग ले रहे थे, लेकिन भिवाड़ी पुलिस को इसकी कोई खबर नहीं थी. वहीं, शुक्रवार शाम को भरे बाजार में फायरिंग की घटना ने अब पुलिस की सुरक्षा पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है. इधर, इस घटना की सूचना के बाद पुलिस के आलाधिकारी भी मौके पर पहुंचे.