ETV Bharat / state

तिलक नगर में कार शोरूम पर जमकर फायरिंग, 4 लोग घायल - Firing in Tilak Nagar - FIRING IN TILAK NAGAR

दिल्ली के तिलक नगर में स्थित एक कार शोरूम पर कुछ बदमाशों ने जमकर फायरिंग कर दी. इसमें चार लोग घायल हो गए. वहीं, घटना के दौरान बीजेपी नेता विकास त्यागी भी अपने बेटे के साथ यहां मौजूद थे.

कार शोरूम पर जमकर फायरिंग
कार शोरूम पर जमकर फायरिंग (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 6, 2024, 11:01 PM IST

तिलक नगर में कार शोरूम पर जमकर फायरिंग (ETV BHARAT)

नई दिल्ली : तिलक नगर इलाके में एक कार शोरूम पर अचानक हुई फायरिंग से सनसनी मच गई. सोमवार रात को कुछ बदमाशों ने शोरूम पर फायरिंग कर दी, जिसमें चार लोग घायल हो गए. वहीं, इस घटना के दौरान पश्चिमी जिले के बीजेपी नेता विकास त्यागी भी अपने बेटे के जन्मदिन पर गिफ्ट करने के लिए कार खरीदने आए थे. घटना की जानकारी पाकर पुलिस मौके पर पहुंची.

जहां स्थानीय लोगों और कार शोरूम के बयान के आधार पर बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी की भी जांच की जा रही है. वेस्ट जिले के डीसीपी विचित्र वीर ने बताया कि शोरूम पर कुछ बदमाशों ने करीब 12 से अधिक राउंड फायरिंग कर दी. गोली शोरूम में लगे शीशे पर लगी और शीशा टूटने से वहां मौजूद चार लोग घायल हो गए, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. हालांकि, किसी भी व्यक्ति को गोली नहीं लगी है.

ये भी पढ़ें : कार शोरूम के बाहर दो बदमाशों ने की फायरिंग, सीसीटीवी में कैद हुई पूरी घटना

डीसीपी ने आगे कहा कि जिस तरह से शोरूम पर फायरिंग की गई. उससे यह आशंका है कि बदमाशों ने शोरूम मालिक से रंगदारी मांगी होगी और इसलिए उसे डराने के लिए शोरूम पर फायरिंग की गई. फिलहाल इस मामले की जांच वेस्ट डिस्ट्रिक्ट पुलिस के साथ-साथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट की अन्य जांच एजेंसियां ​​भी कर रही हैं. हालांकि अभी तक फायरिंग की वजह का खुलासा नहीं हो सका है.

ये भी पढ़ें : अलीपुर में गोगी गैंग के सदस्य की हत्या कर यूपी की तरफ भागे थे आरोपी, अब CCTV फुटेज आई सामने

तिलक नगर में कार शोरूम पर जमकर फायरिंग (ETV BHARAT)

नई दिल्ली : तिलक नगर इलाके में एक कार शोरूम पर अचानक हुई फायरिंग से सनसनी मच गई. सोमवार रात को कुछ बदमाशों ने शोरूम पर फायरिंग कर दी, जिसमें चार लोग घायल हो गए. वहीं, इस घटना के दौरान पश्चिमी जिले के बीजेपी नेता विकास त्यागी भी अपने बेटे के जन्मदिन पर गिफ्ट करने के लिए कार खरीदने आए थे. घटना की जानकारी पाकर पुलिस मौके पर पहुंची.

जहां स्थानीय लोगों और कार शोरूम के बयान के आधार पर बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी की भी जांच की जा रही है. वेस्ट जिले के डीसीपी विचित्र वीर ने बताया कि शोरूम पर कुछ बदमाशों ने करीब 12 से अधिक राउंड फायरिंग कर दी. गोली शोरूम में लगे शीशे पर लगी और शीशा टूटने से वहां मौजूद चार लोग घायल हो गए, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. हालांकि, किसी भी व्यक्ति को गोली नहीं लगी है.

ये भी पढ़ें : कार शोरूम के बाहर दो बदमाशों ने की फायरिंग, सीसीटीवी में कैद हुई पूरी घटना

डीसीपी ने आगे कहा कि जिस तरह से शोरूम पर फायरिंग की गई. उससे यह आशंका है कि बदमाशों ने शोरूम मालिक से रंगदारी मांगी होगी और इसलिए उसे डराने के लिए शोरूम पर फायरिंग की गई. फिलहाल इस मामले की जांच वेस्ट डिस्ट्रिक्ट पुलिस के साथ-साथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट की अन्य जांच एजेंसियां ​​भी कर रही हैं. हालांकि अभी तक फायरिंग की वजह का खुलासा नहीं हो सका है.

ये भी पढ़ें : अलीपुर में गोगी गैंग के सदस्य की हत्या कर यूपी की तरफ भागे थे आरोपी, अब CCTV फुटेज आई सामने

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.