ETV Bharat / state

Delhi: दिल्ली के रानी बाग इलाके में बिजनेसमैन के घर ताबड़तोड़ फायरिंग, रंगदारी की पर्ची फेंककर फरार हुए बदमाश - FIRING AT RANI BAGH IN DELHI

दिल्ली में अपराधियों के हौसले बुलंद व्यवसायी के घर पर की ताबड़तोड़ फायरिंग घटना के दौरान घर के बाहर फेंकी गई पर्ची

रानी बाग में व्यवसायी के घर पर फायरिंग
रानी बाग में व्यवसायी के घर पर फायरिंग (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 28, 2024, 9:36 AM IST

Updated : Oct 28, 2024, 9:43 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी में गैंगस्टर्स के आगे पुलिस पस्त नजर आ रही है. यही वजह है की दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में एक्सटॉर्शन और रंगदारी के लिए फायरिंग की वारदातें लगातार सामने आ रही हैं. ताजा घटना आउटर जिले के रानी बाग थाना इलाके की है. जहां बदमाशों ने एक व्यवसायी के घर के बाहर फायरिंग की.

खाली खोखे व्यवसाय के घर के बाहर से मिले : बीती रात रानी बाग थाना इलाके के शारदा निकेतन में रहने वाले एक व्यवसायी के घर पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की. आउटर जिले के डीसीपी सचिन शर्मा से मिली जानकारी के अनुसार रात लगभग 10 बजे के आसपास पुलिस को एक कॉल मिली. जिसमें शारदा निकेतन में रहने वाले एक व्यवसायी के घर पर फायरिंग के बारे में बताया गया. घटना की जानकारी मिलते ही फौरन आला अधिकारियों की निगरानी में पुलिस टीम मौके पर पहुंची. पुलिस सूत्रों की माने तो आधा दर्जन से अधिक खाली खोखे व्यवसाय के घर के बाहर से मिले.

रानी बाग में व्यवसायी के घर पर फायरिंग
रानी बाग में व्यवसायी के घर पर फायरिंग (ETV BHARAT)

घटना के दौरान व्यवसायी के घर फेंकी गई पर्ची:
इससे मामले में यह जानकारी भी सामने आयी है कि व्यवसायी से रंगदारी की मांग की गई है और घटना के दौरान फेंकी गई पर्ची पर कुछ गैंगस्टर के भी नाम और रकम लिखी हुई है. लेकिन पुलिस अधिकारियों ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है कि इस पर्ची पर फायरिंग की वारदात के पीछे किस गिरोह का हाथ है या कितनी रंगदारी मांगी गई. हालांकि गनीमत रही की गोली किसी को लगी नहीं. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है. साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी चेक कर रही है.

बाइक पर आए दो बदमाश ने की ताबड़तोड़ फायरिंग:पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बाइक पर दो बदमाश आए थे जिनमें से एक ने व्यवसायी के घर के बाहर ताबड़तोड़ फायरिंग की और कुछ ही मिनट में वहां से फरार हो गए. मामले की गंभीरता को देखते हुए इस घटना की जांच में स्पेशल सेल और क्राइम ब्रांच को भी शामिल किया गया है इससे पहले वेस्ट दिल्ली के तिलक नगर राजौरी गार्डन, नारायण इलाकों में इसी तरह से बदमाशों ने एक्सटॉर्शन के लिए फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया था.

ये भी पढ़ें : सट्टे के पैसे के लेन-देन के विवाद में युवक को मारी थी गोली, CCTV फुटेज से आया सामने

ये भी पढ़ें : महज दो हजार रुपये को लेकर हुए विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

नई दिल्ली: राजधानी में गैंगस्टर्स के आगे पुलिस पस्त नजर आ रही है. यही वजह है की दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में एक्सटॉर्शन और रंगदारी के लिए फायरिंग की वारदातें लगातार सामने आ रही हैं. ताजा घटना आउटर जिले के रानी बाग थाना इलाके की है. जहां बदमाशों ने एक व्यवसायी के घर के बाहर फायरिंग की.

खाली खोखे व्यवसाय के घर के बाहर से मिले : बीती रात रानी बाग थाना इलाके के शारदा निकेतन में रहने वाले एक व्यवसायी के घर पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की. आउटर जिले के डीसीपी सचिन शर्मा से मिली जानकारी के अनुसार रात लगभग 10 बजे के आसपास पुलिस को एक कॉल मिली. जिसमें शारदा निकेतन में रहने वाले एक व्यवसायी के घर पर फायरिंग के बारे में बताया गया. घटना की जानकारी मिलते ही फौरन आला अधिकारियों की निगरानी में पुलिस टीम मौके पर पहुंची. पुलिस सूत्रों की माने तो आधा दर्जन से अधिक खाली खोखे व्यवसाय के घर के बाहर से मिले.

रानी बाग में व्यवसायी के घर पर फायरिंग
रानी बाग में व्यवसायी के घर पर फायरिंग (ETV BHARAT)

घटना के दौरान व्यवसायी के घर फेंकी गई पर्ची:
इससे मामले में यह जानकारी भी सामने आयी है कि व्यवसायी से रंगदारी की मांग की गई है और घटना के दौरान फेंकी गई पर्ची पर कुछ गैंगस्टर के भी नाम और रकम लिखी हुई है. लेकिन पुलिस अधिकारियों ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है कि इस पर्ची पर फायरिंग की वारदात के पीछे किस गिरोह का हाथ है या कितनी रंगदारी मांगी गई. हालांकि गनीमत रही की गोली किसी को लगी नहीं. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है. साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी चेक कर रही है.

बाइक पर आए दो बदमाश ने की ताबड़तोड़ फायरिंग:पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बाइक पर दो बदमाश आए थे जिनमें से एक ने व्यवसायी के घर के बाहर ताबड़तोड़ फायरिंग की और कुछ ही मिनट में वहां से फरार हो गए. मामले की गंभीरता को देखते हुए इस घटना की जांच में स्पेशल सेल और क्राइम ब्रांच को भी शामिल किया गया है इससे पहले वेस्ट दिल्ली के तिलक नगर राजौरी गार्डन, नारायण इलाकों में इसी तरह से बदमाशों ने एक्सटॉर्शन के लिए फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया था.

ये भी पढ़ें : सट्टे के पैसे के लेन-देन के विवाद में युवक को मारी थी गोली, CCTV फुटेज से आया सामने

ये भी पढ़ें : महज दो हजार रुपये को लेकर हुए विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

Last Updated : Oct 28, 2024, 9:43 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.