ETV Bharat / state

कानपुर में आग की लपटों के बीच फंसी 7 जिंदगियां, दमकल कर्मियों ने बचाई जान - Fire in factory in Kanpur - FIRE IN FACTORY IN KANPUR

कानपुर में मंगलवार को इंडस्ट्रियल एरिया फजलगंज में एक लघु उद्योग कारखाने (Fire in factory in Kanpur) में आग लग गई. इस दौरान परिवार के सभी 7 लोग पूजा-पाठ करने के बाद प्रथम तल पर फंस गए.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 17, 2024, 4:02 PM IST

कानपुर : मौसम भले ही गर्मी का न हो, लेकिन कानपुर में अग्निकांड से जुड़ी घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रहीं हैं. शहर में सोमवार को जहां कानपुर कोर्ट के नकल रूम में आग लग गई थी, वहीं मंगलवार को शहर के इंडस्ट्रियल एरिया फजलगंज में ऐसी घटना हुई, जिसने सभी के रोंगटे खड़े कर दिए.

शहर के इंडस्ट्रियल एरिया फजलगंज में उद्यमी एसबी आहूजा का परिवार प्रथम तल पर रहता है, जबकि ग्राउंड फ्लोर पर उनका लघु उद्योग का कारखाना है. मंगलवार दोपहर अचानक ही परिवार के सभी 7 लोग पूजा-पाठ करने के बाद प्रथम तल पर थे. अचानक ही प्रथम तल पर आग की लपटें दिखने लगीं. आनन-फानन में दमकल विभाग को सूचना दी गई. सूचना पर सीएफओ दीपक शर्मा अपनी टीम के कर्मियों संग मौके पर पहुंचे और आग को बुझाना शुरू किया. आग की लपटों को देख, एक पल के लिए दमकल कर्मी भी सहम गए. हालांकि, किसी तरह कर्मियों ने परिवार के सभी 7 लोगों की जान बचा ली. सीएफओ दीपक शर्मा ने बताया, कि घटना में कुल 7 लोगों को बचाया गया है.

कारखाने में हुई थी विश्वकर्मा पूजा, जलती रह गई थी अगरबत्ती : सीएफओ दीपक शर्मा ने बताया, कि अभी तक की जांच में सामने आया, कि आहूजा परिवार के सदस्यों ने विश्वकर्मा पूजा के पर्व पर अपने कारखाने में पूजा की थी, जहां परिवार के सदस्य अगरबत्ती जलती हुई छोड़ आए थे. उन्हीं अगरबत्तियों की वजह से आग लग गई. आग की लपटें देखकर काफी देर तक आस-पास के उद्यमी भी अपनी फैक्ट्रियों से बाहर आ गए थे. वहीं, घटना के बाद कई उद्यमियों ने जाकर उद्यमी एसबी आहूजा से मुलाकात की. साथ ही जान बचाने वाले सभी फायर कर्मियों की कवायद को सराहा.

कानपुर : मौसम भले ही गर्मी का न हो, लेकिन कानपुर में अग्निकांड से जुड़ी घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रहीं हैं. शहर में सोमवार को जहां कानपुर कोर्ट के नकल रूम में आग लग गई थी, वहीं मंगलवार को शहर के इंडस्ट्रियल एरिया फजलगंज में ऐसी घटना हुई, जिसने सभी के रोंगटे खड़े कर दिए.

शहर के इंडस्ट्रियल एरिया फजलगंज में उद्यमी एसबी आहूजा का परिवार प्रथम तल पर रहता है, जबकि ग्राउंड फ्लोर पर उनका लघु उद्योग का कारखाना है. मंगलवार दोपहर अचानक ही परिवार के सभी 7 लोग पूजा-पाठ करने के बाद प्रथम तल पर थे. अचानक ही प्रथम तल पर आग की लपटें दिखने लगीं. आनन-फानन में दमकल विभाग को सूचना दी गई. सूचना पर सीएफओ दीपक शर्मा अपनी टीम के कर्मियों संग मौके पर पहुंचे और आग को बुझाना शुरू किया. आग की लपटों को देख, एक पल के लिए दमकल कर्मी भी सहम गए. हालांकि, किसी तरह कर्मियों ने परिवार के सभी 7 लोगों की जान बचा ली. सीएफओ दीपक शर्मा ने बताया, कि घटना में कुल 7 लोगों को बचाया गया है.

कारखाने में हुई थी विश्वकर्मा पूजा, जलती रह गई थी अगरबत्ती : सीएफओ दीपक शर्मा ने बताया, कि अभी तक की जांच में सामने आया, कि आहूजा परिवार के सदस्यों ने विश्वकर्मा पूजा के पर्व पर अपने कारखाने में पूजा की थी, जहां परिवार के सदस्य अगरबत्ती जलती हुई छोड़ आए थे. उन्हीं अगरबत्तियों की वजह से आग लग गई. आग की लपटें देखकर काफी देर तक आस-पास के उद्यमी भी अपनी फैक्ट्रियों से बाहर आ गए थे. वहीं, घटना के बाद कई उद्यमियों ने जाकर उद्यमी एसबी आहूजा से मुलाकात की. साथ ही जान बचाने वाले सभी फायर कर्मियों की कवायद को सराहा.

यह भी पढ़ें : कानपुर बांसमंडी अंग्निकांड को लेकर डीजी से गोलमोल जवाब, 7 जनपदों की 30 गाड़ियां भी नहीं बुझा सकी आग

यह भी पढ़ें : लखनऊ के गोमती होटल में लगी आग, लोगों में मची भगदड़

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.