बलरामपुर : जिला मुख्यालय के मिशन रोड किनारे खेत में चर रही दो गायों को एयरगन से गोली मारी गई थी. गोली मारने के आरोप में पुलिस ने नगर पालिका अध्यक्ष के पति परम मिंज को गिरफ्तार किया है. मामले में दो बेजुबान गोवंश को एयर गन से चार-पांच राउंड गोली मारी गई थी.
गोवंश को मारने के मामले में पहले भी जा चुका है जेल : इस मामले में बलरामपुर जिले के एडिशनल एसपी शैलेन्द्र पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया कि थाने में उमेश नाम का एक प्रार्थी जो मिशन रोड का रहने वाला है.उसने थाने में आकर बताया कि उसकी दो गायों को परम मिंज नाम का व्यक्ति ने एयरगन से मारा है.
''सूचना पर थाना में तुरंत एफआईआर किया गया. बीएनएस की धारा 325 के तहत और आरोपी को प्रतिबंधक धाराओं में भेजा जा रहा है. विवेचना जारी है. एयरगन भी जब्त कर लिया गया है. आरोपी पहले भी आदतन है इस तरह के अपराध आरोपी के खिलाफ थाने में दर्ज है और ऐसे मामले में पहले भी जेल जा चुका है.'' शैलेन्द्र पांडेय, ASP बलरामपुर
आपको बता दें कि गाय को एयरगन से गोली मारने के बाद आरोपी मौके से भाग गया था. आसपास मौजूद लोगों ने जख्मी हालत में गाय को देखा तो तत्काल उसे इलाज के लिए पशु चिकित्सालय में ले जाया गया. वहीं पुलिस ने घटना में इस्तेमाल एयरगन को जब्त कर लिया है. आरोपी को न्यायिक रिमांड में भेजा गया है.