ETV Bharat / state

प्रयागराज के खुल्दाबाद थाना परिसर में लगी भीषण आग, कई गाड़ियां हुईं खाक - Fire in Police Station - FIRE IN POLICE STATION

प्रयागराज के खुल्दाबाद थाना परिसर में गुरुवार शाम अचानक आग (Fire in Police Station) लग गई. आग में परिसर में खड़ी कई जब्तशुदा गाड़ियां जल गईं. फायर ब्रिगेड की गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 25, 2024, 9:18 PM IST

प्रयागराज के खुल्दाबाद थाना परिसर में लगी आग.

प्रयागराज: संगम नगरी प्रयागराज में आग का तांडव दूसरे दिन भी देखने को मिला. बुधवार को सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के रेस्टोरेंट और कोचिंग आग की चपेट में आए थे, वहीं गुरुवार को खुल्दाबाद थाना परिसर में खड़ी गाडियों में आग लग गई. गाड़ियों में आग लगी देख तत्काल फायर ब्रिगेड को मौके पर बुलाया गया. हालांकि फायर ब्रिगेड की गाड़ियों के मौके पर पहुंचने से पहले ही कई गाड़ियां पूरी तरह जल गईं.

प्रयागराज के खुल्दाबाद थाने में अलग अलग वादों में जब्त हुई कई गाड़ियां थाना परिसर के पीछे खड़ी थीं. इन्हीं गाड़ियों में गुरुवार शाम अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने बिकराल रूप धारण कर लिया. थाने में मौजूद पुलिसवालों ने आग बुझाने का प्रयास करने के साथ फायर ब्रिगेड को सूचना दी. कुछ देर बाद पहुंचीं फायर ब्रिगेड की दो टीमों ने आग बुझाई. हालांकि आग पर काबू पाने तक कई गाड़ियां बुरी तरह जल चुकी थीं.

फायर ऑफिसर सिविल लाइंस आरके चौरसिया ने बताया कि आग लगने की वजह नहीं पता चल पाई है. थाना परिसर में 12 से 15 गाड़ियां खड़ी होने की सूचना है. कई गाड़ियां आग में जल चुकी हैं. आग लगने की घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है. आग लगने की वजह की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही स्पष्ट रूप से पता चलेगा कि आखिर आग कैसे लगी है.

यह भी पढ़ें : प्रयागराज में माघ मेले के दौरान किन्नर अखाड़े में लगी आग, एक की मौत

यह भी पढ़ें : संजय मार्केट की 25 दुकानें जलीं, 10 घंटे में 30 दमकल की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू

प्रयागराज के खुल्दाबाद थाना परिसर में लगी आग.

प्रयागराज: संगम नगरी प्रयागराज में आग का तांडव दूसरे दिन भी देखने को मिला. बुधवार को सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के रेस्टोरेंट और कोचिंग आग की चपेट में आए थे, वहीं गुरुवार को खुल्दाबाद थाना परिसर में खड़ी गाडियों में आग लग गई. गाड़ियों में आग लगी देख तत्काल फायर ब्रिगेड को मौके पर बुलाया गया. हालांकि फायर ब्रिगेड की गाड़ियों के मौके पर पहुंचने से पहले ही कई गाड़ियां पूरी तरह जल गईं.

प्रयागराज के खुल्दाबाद थाने में अलग अलग वादों में जब्त हुई कई गाड़ियां थाना परिसर के पीछे खड़ी थीं. इन्हीं गाड़ियों में गुरुवार शाम अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने बिकराल रूप धारण कर लिया. थाने में मौजूद पुलिसवालों ने आग बुझाने का प्रयास करने के साथ फायर ब्रिगेड को सूचना दी. कुछ देर बाद पहुंचीं फायर ब्रिगेड की दो टीमों ने आग बुझाई. हालांकि आग पर काबू पाने तक कई गाड़ियां बुरी तरह जल चुकी थीं.

फायर ऑफिसर सिविल लाइंस आरके चौरसिया ने बताया कि आग लगने की वजह नहीं पता चल पाई है. थाना परिसर में 12 से 15 गाड़ियां खड़ी होने की सूचना है. कई गाड़ियां आग में जल चुकी हैं. आग लगने की घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है. आग लगने की वजह की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही स्पष्ट रूप से पता चलेगा कि आखिर आग कैसे लगी है.

यह भी पढ़ें : प्रयागराज में माघ मेले के दौरान किन्नर अखाड़े में लगी आग, एक की मौत

यह भी पढ़ें : संजय मार्केट की 25 दुकानें जलीं, 10 घंटे में 30 दमकल की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.