मेरठ: पूरे प्रदेश में भीषण गर्मी का दौर जारी है. वहीं, बढ़ती गर्मी में आग लगने की घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है. इसी क्रम में आज सुबह एक कपड़ा फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. आग इतनी भयावह थी, कि आग को बुझाने में दमकल विभाग को कई घंटो की मशक्कत करनी पड़ी. आग के चलते लाखों का कपड़ा जलकर स्वाहा हो गया.
दरअसल, मेरठ के थाना मेडिकल क्षेत्र के सरायकाजी इलाके में स्थित एक कपड़ा फैक्ट्री में आज सुबह होते ही अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. वहीं, जब आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी गई, तो दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने के कार्य में जुट गई. वहीं, घंटों की मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया गया. आशंका लगाई जा रही है, कि शॉर्ट सर्किट की वजह से कपड़ा फैक्ट्री में आग लगी होगी. जिसमें लाखों का माल जलकर खाक हो गया.
फायर ब्रिगेड अधिकारी संतोष कुमार का कहना है, कि दमकल विभाग को मिली सूचना के बाद मौके पर फायरब्रिगेड की कई गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया. कपड़ा फेक्ट्री में लगी भीषण आग से लाखों का माल जलकर राख हो चुका है. आग किन कारणों से लगी इसका पता लगाने के लिये जांच की जा रही है.