गुरुग्राम: जिले के कादीपुर प्लास्टिक कबाड़ के गोदाम में शुक्रवार सुबह 4 बजे भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग फैलती चली गई और पूरा कबाड़ गोदाम जल कर खाक हो गया. इस बीच दमकल विभाग को सूचना दी गई. पहले मौके पर दो गाड़ियां पहुंची. इसके बाद लगातार दो दर्जन गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. फिलहाल आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है.
देखते ही देखते लगी भीषण आग: मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार सुबह 4 बजे सेक्टर-10 के कादीपुर इलाके की गली नंबर 8 में कबाड़ी के गोदाम में आग लग गई. आग कुछ ही देर में काफी भयावह हो गई. आग की लपटें देख लोग नजारा देख डर गए. इस बीच आग की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया. कड़ी मशक्कत के बाद करीब दो दर्जन दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. फिलहाल आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है. आग लगने से कितना नुकसान हुआ है, इसका आंकलन भी नहीं लग पाया है.
फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.आग लगने की सूचना मिलने के बाद हमारी टीम मौके पर पहुंची. आग काफी भयावह थी. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया है. - जगबीर, फायर अधिकारी
हमें सूचना मिली की गोदाम में आग लगी है. आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है. आग काफी भयावह है. आग में किसी के हताहत की खबर नहीं है.- अनिल नागपाल, स्थानीय निवासी
समय रहते आग पर पाया गया काबू: बताया जा रहा है कि आग इतनी तेजी से फैल रही थी कि आसपास के अन्य फैक्ट्री भी इसकी चपेट में आ सकते थे. हालांकि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया. जानकारी के मुताबिक आग गोदाम से सटे दो फैक्ट्रियों को अपनी चपेट में ले चुकी थी. पहला पिचकारी फैक्ट्री और दूसरा टैंट हाउस फैक्ट्री. इस आग में लाखों का सामना जलकर खाक हो गया. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है. आग लगने के समयगोदाम में कुछ लोग थे, जिन्हें समय से बाहर निकाल लिया गया. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
ये भी पढ़ें: झज्जर के गन हाउस में ब्लास्ट, दुकान के उड़े परखच्चे, संचालक की मौत