ETV Bharat / state

तीन मंजिला बिल्डिंग में पेंट और थिनर के गोदाम में आग लगने से मचा हड़कंप, दमकलों ने 5 घंटे बाद पाया काबू - fire broke out in 3 storey building - FIRE BROKE OUT IN 3 STOREY BUILDING

जयपुर के दुर्गापुरा की रघु विहार कॉलोनी में एक तीन मंजिला बिल्डिंग में बने पेंट और थिनर के गोदाम में आग लग गई. आग पर करीब 30 दमकलों ने 5 घंटे की मशक्कत के बाद काबू पाया.

fire broke out in 3 storey building
तीन मंजिला बिल्डिंग में आग (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 19, 2024, 8:18 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर के दुर्गापुरा इलाके में बुधवार को तीन मंजिला बिल्डिंग में आग लगने से हड़कंप मच गया. बिल्डिंग में बने गोदाम में पेंट और थिनर रखे होने के कारण आग ज्यादा भभक गई. आग ने पड़ोस के मकान को भी चपेट में ले लिया. पुलिस ने बिल्डिंग को खाली करवाया. करीब 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया.

एसीपी मानसरोवर संजय शर्मा के मुताबिक बुधवार को दुर्गापुरा की रघु विहार कॉलोनी में एक तीन मंजिला मकान में बने पेंट और थिनर के गोदाम में आग लगी थी. पेंट और थिनर जैसे ज्वलनशील पदार्थ होने के कारण आग ज्यादा फैल गई. आग ने पड़ोस के एक मकान को भी अपनी चपेट में ले लिया. घनी आबादी क्षेत्र में आग लगने से अफरा तफरी का माहौल बन गया. पुलिस ने आग लगी बिल्डिंग और आसपास के मकान से लोगों को बाहर निकाला.

पढ़ें: ईद के दिन घर में मातम में बदली खुशियां, 6 साल की मासूम की जिंदा जलने से मौत - Child died in fire

जयपुर के विभिन्न फायर स्टेशनों से करीब 30 दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची. आग बुझाने की कोशिश करते हुए तीन दमकलकर्मी भी घायल हो गए. दमकल की गाड़ियों ने करीब 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग लगने के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है. शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने का अंदेशा जताया जा रहा है. गोदाम में थिनर होने के कारण एक के बाद एक धमाके होने लगे. धमाकों की आवाज सुनकर गोदाम में मौजूद मजदूर और बिल्डिंग से लोग बाहर निकल गए. गनीमत रही कि आग से जनहानि नहीं हुई.

पढ़ें: कोटा के एक हॉस्टल में लगी आग, इमरजेंसी सीढ़ियों से नीचे उतरे छात्र, दमकल ने आधे घंटे में आग पर पाया काबू - Fire broke out in hostel

स्थानीय लोगों की मानें तो रिहायशी इलाके में अवैध रूप से ज्वलनशील पदार्थों का गोदाम बना रखा था. जिसमें पेंट और थिनर जैसे ज्वलनशील पदार्थ रखे हुए थे. जिससे आग ज्यादा फेल गई. आग लगने से काफी नुकसान हुआ है. स्थानीय लोगों की ओर से पुलिस और नगर निगम प्रशासन को पहले शिकायतें भी दी गई है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.

पढ़ें: चलती कार में अचानक लगी आग, पांच मिनट में ही आग का गोला बनी कार - Fire In Car

आग सबसे पहले बेसमेंट में लगी थी. देखते-देखते आग पूरी बिल्डिंग में फैल गई. पड़ोस के मकान को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया. आग की घटना से लाखों रुपए का नुकसान हो गया. गोदाम और मकान मालिक मौके पर नहीं पहुचे. आसपास के कुछ मकान की दीवारें भी हल्की डैमेज हुई है. मकान की छतों पर रखे एसी और अन्य सामान भी आग की चपेट में आने से नुकसान हुआ है.

जयपुर. राजधानी जयपुर के दुर्गापुरा इलाके में बुधवार को तीन मंजिला बिल्डिंग में आग लगने से हड़कंप मच गया. बिल्डिंग में बने गोदाम में पेंट और थिनर रखे होने के कारण आग ज्यादा भभक गई. आग ने पड़ोस के मकान को भी चपेट में ले लिया. पुलिस ने बिल्डिंग को खाली करवाया. करीब 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया.

एसीपी मानसरोवर संजय शर्मा के मुताबिक बुधवार को दुर्गापुरा की रघु विहार कॉलोनी में एक तीन मंजिला मकान में बने पेंट और थिनर के गोदाम में आग लगी थी. पेंट और थिनर जैसे ज्वलनशील पदार्थ होने के कारण आग ज्यादा फैल गई. आग ने पड़ोस के एक मकान को भी अपनी चपेट में ले लिया. घनी आबादी क्षेत्र में आग लगने से अफरा तफरी का माहौल बन गया. पुलिस ने आग लगी बिल्डिंग और आसपास के मकान से लोगों को बाहर निकाला.

पढ़ें: ईद के दिन घर में मातम में बदली खुशियां, 6 साल की मासूम की जिंदा जलने से मौत - Child died in fire

जयपुर के विभिन्न फायर स्टेशनों से करीब 30 दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची. आग बुझाने की कोशिश करते हुए तीन दमकलकर्मी भी घायल हो गए. दमकल की गाड़ियों ने करीब 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग लगने के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है. शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने का अंदेशा जताया जा रहा है. गोदाम में थिनर होने के कारण एक के बाद एक धमाके होने लगे. धमाकों की आवाज सुनकर गोदाम में मौजूद मजदूर और बिल्डिंग से लोग बाहर निकल गए. गनीमत रही कि आग से जनहानि नहीं हुई.

पढ़ें: कोटा के एक हॉस्टल में लगी आग, इमरजेंसी सीढ़ियों से नीचे उतरे छात्र, दमकल ने आधे घंटे में आग पर पाया काबू - Fire broke out in hostel

स्थानीय लोगों की मानें तो रिहायशी इलाके में अवैध रूप से ज्वलनशील पदार्थों का गोदाम बना रखा था. जिसमें पेंट और थिनर जैसे ज्वलनशील पदार्थ रखे हुए थे. जिससे आग ज्यादा फेल गई. आग लगने से काफी नुकसान हुआ है. स्थानीय लोगों की ओर से पुलिस और नगर निगम प्रशासन को पहले शिकायतें भी दी गई है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.

पढ़ें: चलती कार में अचानक लगी आग, पांच मिनट में ही आग का गोला बनी कार - Fire In Car

आग सबसे पहले बेसमेंट में लगी थी. देखते-देखते आग पूरी बिल्डिंग में फैल गई. पड़ोस के मकान को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया. आग की घटना से लाखों रुपए का नुकसान हो गया. गोदाम और मकान मालिक मौके पर नहीं पहुचे. आसपास के कुछ मकान की दीवारें भी हल्की डैमेज हुई है. मकान की छतों पर रखे एसी और अन्य सामान भी आग की चपेट में आने से नुकसान हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.