मेरठ: मेरठ परतापुर क्षेत्र की एक केमिकल फैक्ट्री में शार्ट सर्किट के कारण बुधवार को भीषण आग लग गई. आग की चपेट में आने से फैक्ट्री मालिक झुलस गया. वहीं फैक्ट्री में खड़ी एक स्कूटी और एक साइकिल भी जल गई. आग की सूचना मिलने पर 12 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझायी.
फैक्ट्री में मौजूद केमिकल के ड्रमों के कारण एक के बाद एक विस्फोट हुए. परतापुर थाना क्षेत्र स्थित गांव काशी के निकट टीपीनगर थाना क्षेत्र स्थित शम्भू नगर के रहने वाले सचिन गुप्ता की डीएमसी ट्रेंडिंग कम्पनी के नाम से केमिकल फैक्ट्री है. बुधवार की शाम लगभग 4:30 बजे फैक्ट्री में कर्मचारी काम कर रहे थे. फैक्ट्री के मालिक सचिन गुप्ता भी फैक्ट्री में मौजूद थे. तभी अचानक शॉर्ट सर्किट से फैक्ट्री में भीषण आग लग गई.
फैक्ट्री में बड़ी संख्या में केमिकल के ड्रम रखे हुए थे. केमिकल के ड्रमों में भी आग लग गई. इसकी वजह से एक के बाद एक विस्फोट होने लगे. धमाकों की आवाज सुनकर आस-पास के लोगों में भगदड़ मच गई. वहीं आग की चपेट में आने से फैक्ट्री मालिक सचिन गुप्ता बुरी तरह झुलस गये. आग से सचिन गुप्ता 40% जल गये. उनको एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. सचिन की हालत नाजुक बतायी जा रही है.
आग के कारण फैक्ट्री में खड़ी साइकिल और स्कूटी भी जल गये. पुलिस ने कर्मचारियों से पूछताछ की. थाना प्रभारी जय करण का कहना है कि आग की सूचना मिली थी. एक केमिकल फैक्ट्री में शॉर्ट सर्किट के चलते केमिकल से भरे ड्रमों में आग लग गयी. इसमें फैक्ट्री मालिक भी झुलस गया. मामले की जांच की जा रही है. कर्मचारियों से भी पूछताछ की गयी.
ये भी पढ़ें- शौहर के लिए सौतन कबूल:दूसरी शादी कराने की जिद्द पर अड़ी, काम वाली से हो गया था प्यार