चंडीगढ़: बुधवार को सेक्टर 38 मोटर मार्केट चंडीगढ़ के पास सीएनजी कार में आग लग गई. गनीमत रही कि वक्त रहते कार सवार दंपति गाड़ी से नीचे उतर गया. जिसके चलते बड़ा हादसा होने से टल गया. बताया जा रहा है कि जैसे ही कार सेक्टर 38 मोटर मार्केट चंडीगढ़ में पहुंची तो कार में आग लग गई. आग लगता देख दंपति बिना देरी किए कार से नीचे उतर गया. देखते ही देखते आग ने पूरी कार को आगोश में ले लिया.
चंडीगढ़ में कार में आग: सूचना मिलने पर दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. वहीं पुलिस की टीम ने भी मौके पर पहुंच कर तफ्तीश शुरू कर दी है. चंडीगढ़ सेक्टर 39 के रहने वाले पंकज ने बताया कि वो अपनी पत्नी के साथ मोटर मार्केट में गाड़ी ठीक करने के लिए पहुंचे थे. गाड़ी के मालिक पंकज ने बताया कि गाड़ी का इंजन ऑयल लीक हो रहा था. जैसे ही वो सेक्टर 38 मोटर मार्केट चंडीगढ़ पहुंचे. गाड़ी से अचानक धुआं निकलना शुरू हो गया.
बड़ा हादसा होने से टला: गाड़ी मालिक ने बताया कि धुएं ने आग का रूप कब लिया. इसका पता ही नहीं चला. जैसे ही उन्होंने कार से आग की लपटें देखी तो वो अपनी पत्नी के साथ नीचे उतर गए. देखते ही देखते गाड़ी में आग की बड़ी-बड़ी लपटें उठनी शुरू हो गई. जैसे तैसे आसपास की लोगों की मदद से उन्होंने दमकल विभाग को सूचना दी. लेकिन दमकल विभाग के पहुंचने से पहले ही गाड़ी पूरी तरह जल चुकी थी.