अंबाला: दिल्ली अमृतसर नेशनल हाईवे पर मोहड़ी गांव के नजदीक मारुति सियाज गाड़ी में अचानक भयंकर आग लग गई. गनीमत रही कि समय रहते ही परिवार कार से नीचे उतर गया. जिसकी वजह से कार सवार चार लोगों की जान बच गई. नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था. कार चालक ने बताया कि कार चलाते वक्त अचानक उसे एक पटाखे जैसी आवाज सुनाई दी. जिसके बाद गाड़ी रुक गई और इतने में देखते ही देखते गाड़ी आग की लपटों से घिर गई.
अंबाला में कार में लगी आग: कार चालक के मुताबिक पटाखे की आवाज के बाद कार से धुआं उठना शुरू हो गया. जबतक हम लोग कुछ समझ पाते, आग भड़कना शुरू हो गई. इस दौरान कार चालक परिवार समेत कार से उतर दूर जा खड़ा हुआ. जिसके बाद देखते ही देखते आग ने कार को चपेट में ले लिया. कार चालक की इस सूझबूझ से उस समेत परिवार के चार लोगों की जान बच गई. इसके बाद कार चालक ने आग की सूचना फायर विभाग को दी.
बाल बाल बचा परिवार: हादसे की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया, लेकिन जबतक कार जलकर राख हो चुकी थी. वहीं सूचना मिलने पर पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और घटना की जांच में जुट गई. जांच अधिकारी के मुताबिक उन्हें सूचना मिली थी कि दिल्ली अमृतसर नेशनल हाईवे पर मोहड़ी गांव के नजदीक मारुति सियाज कार में अचानक आग लग गई. सूचना मिलने पर पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति पर काबू पाया.