नई दिल्ली : लगातार बढ़ती गर्मी के बीच आग लगने की घटनाओं में भी तेजी आ गई है, शुक्रवार रात एक एंबुलेंस में अचानक आग लग गई आग तब लगी जब डीडीयू अस्पताल में ये एंबुलेंस किसी मरीज को लेकर आई. गनीमत रही कि उसे वक्त एंबुलेंस में मरीज नहीं था. बाद में एंबुलेंस कर्मियों ने खुद से आग पर काबू पाया. एंबुलेंस में आग लगने से कुछ देर पहले ही मरीज को उतारा गया था.
लगातार बढ़ती गर्मी के बीच आग लगने की घटनाओं में भी तेजी आ गई है एक तरफ घर में शॉर्ट सर्किट या एसी फटने से आग लगने की घटनाएं सामने आ रही हैं तो कई जगहों पर इंडस्ट्रियल इलाके में फैक्ट्री में आग लगने की घटनाएं बढ़ गई हैं और अब सड़क पर चलते वाहनों में भी आग लगने की घटनाओं में भी काफी इजाफा हुआ है. शुक्रवार रात वेस्ट दिल्ली के दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल की इमरजेंसी के बाहर खड़ी एक एंबुलेंस में अचानक आग लग गई.
गनीमत रही की एंबुलेंस से कुछ देर पहले ही एक मरीज को उतारा गया था और अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उसके बाद इमरजेंसी के बाहर खड़ी एंबुलेंस में अचानक आग लग गई. ये आग एंबुलेंस के इंजन वाले हिस्से में लगी. पहले धुआं फिर आग की लपेट तेजी से निकलने लगी. मामले की गंभीरता को देख वहां ड्यूटी पर तैनात कैट्स के कर्मियों ने दफ्तर में रखे अग्निशमन यंत्र से आग पर काबू पाया. नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था.मिली जानकारी के मुताबिक अगर मरीज को ले जाते हुए आग लगती तो हादसा बड़ा हो सकता था.
ये भी पढ़ें- दिल्ली में नहीं थम रहा आग का तांडव, वसंत विहार की एक दुकान में लगी भीषण आग, दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर
ये भी पढ़ें- चांदनी चौक अग्निकांड: करीब 120 दुकानें जलकर हुई राख, दिल्ली पुलिस ने दर्ज की FIR