ETV Bharat / state

नोएडा के जिला अस्पताल के सर्वर रूम में लगी आग, डॉक्टरों की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा - Fire broke District Hospital Noida

Fire broke in District Hospital Noida: नोएडा के जिला अस्पताल में के सर्वर रूप में बुधवार को आग लग गई. इस दौरान चिकित्सा कर्मचारियों की सूझबूझ के कारण वहां भर्ती मरीजों की जान बच गई. पढ़ें पूरी खबर..

जिला अस्पताल के सर्वर रूम में लगी आग
जिला अस्पताल के सर्वर रूम में लगी आग (ETV Bharat, Reporter)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 22, 2024, 11:39 AM IST

प्रदीप चौबे, सीएफओ, नोएडा (ETV Bharat)

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में बुधवार सुबह सेक्टर 39 स्थित जिला अस्पताल के बेसमेंट में स्थापित सर्वर रूम में आग लग गई. घटना की सूचना पाकर मौके पर दमकल विभाग की आठ गाड़ियां पहुंची. इसके बाद दमकल विभाग और जिला अस्पताल के कर्मचारियों ने संयुक्त रूप आग बुझाना शुरू किया और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. इस दौरान आग का धुआं पहली मंजिल तक फैल गया.

मुख्य दमकल अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की आठ गाड़ियों ने मौके पे पहुंचकर आग पर काबू पाया. वहीं डॉक्टर और अस्पताल के अन्य कर्मचारियों ने वहां भर्ती मरीजों को सकुशल बाहर निकाला. घटना में जनहानि की सूचना नहीं है. वहीं जिला अस्पताल की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर रेनू अग्रवाल ने बताया कि आग लगने के बाद कुछ देर के लिए अस्पताल में अफरा- तफरी मच गई. इसके बाद प्रथम तल पर भर्ती मरीजों को बाहर निकाल कर लोगों को शांत कराया गया.

यह भी पढ़ें-नोएडा में बिना NOC के चल रहा था होटल, आग लगने से हुई थी फिजियोथेरेपिस्ट की मौत

उन्होंने बताया कि आज सुबह से ओपीडी सुचारू रूप से संचालित की जा रही है और अस्पताल में स्वास्थ्य सेवा संबंधी कोई भी दिक्कत नहीं है. अस्पताल में आग लगने की सूचना से वहां भर्ती मरीजों के रिश्तेदार भी सुबह सुबह अस्पताल पहुंचे, जहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने लोगों को समझा-बुझाकर वापस भेजा. इस दौरान कई लोगों ने अस्पताल में संपर्क कर के भी स्थिति का जायजा लिया.

यह भी पढ़ें-रेमंड शोरूम में लगी भीषण आग पर पाया काबू, एक शख्‍स की मौत, ब‍िल्‍ड‍िंग माल‍िक पर केस

प्रदीप चौबे, सीएफओ, नोएडा (ETV Bharat)

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में बुधवार सुबह सेक्टर 39 स्थित जिला अस्पताल के बेसमेंट में स्थापित सर्वर रूम में आग लग गई. घटना की सूचना पाकर मौके पर दमकल विभाग की आठ गाड़ियां पहुंची. इसके बाद दमकल विभाग और जिला अस्पताल के कर्मचारियों ने संयुक्त रूप आग बुझाना शुरू किया और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. इस दौरान आग का धुआं पहली मंजिल तक फैल गया.

मुख्य दमकल अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की आठ गाड़ियों ने मौके पे पहुंचकर आग पर काबू पाया. वहीं डॉक्टर और अस्पताल के अन्य कर्मचारियों ने वहां भर्ती मरीजों को सकुशल बाहर निकाला. घटना में जनहानि की सूचना नहीं है. वहीं जिला अस्पताल की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर रेनू अग्रवाल ने बताया कि आग लगने के बाद कुछ देर के लिए अस्पताल में अफरा- तफरी मच गई. इसके बाद प्रथम तल पर भर्ती मरीजों को बाहर निकाल कर लोगों को शांत कराया गया.

यह भी पढ़ें-नोएडा में बिना NOC के चल रहा था होटल, आग लगने से हुई थी फिजियोथेरेपिस्ट की मौत

उन्होंने बताया कि आज सुबह से ओपीडी सुचारू रूप से संचालित की जा रही है और अस्पताल में स्वास्थ्य सेवा संबंधी कोई भी दिक्कत नहीं है. अस्पताल में आग लगने की सूचना से वहां भर्ती मरीजों के रिश्तेदार भी सुबह सुबह अस्पताल पहुंचे, जहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने लोगों को समझा-बुझाकर वापस भेजा. इस दौरान कई लोगों ने अस्पताल में संपर्क कर के भी स्थिति का जायजा लिया.

यह भी पढ़ें-रेमंड शोरूम में लगी भीषण आग पर पाया काबू, एक शख्‍स की मौत, ब‍िल्‍ड‍िंग माल‍िक पर केस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.