ETV Bharat / state

दिल्ली के सीलमपुर कपड़ा मार्केट की दो दुकानों में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक - Fire Incident in delhi

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 30, 2024, 5:09 PM IST

दिल्ली के सीलमपुर कपड़ा मार्केट की दुकानों में अचानक आग लग गई, जिसके कारण लाखों का सामान जलकर राख हो गया. गनीमत रही कि दमकल विभाग ने समय रहते आग पर काबू कर लिया. वरना बड़ा हदसा हो सकता था.

delhi news
सीलमपुर कपड़ा मार्केट में लगी भीषण आग (File Photo)
सीलमपुर कपड़ा मार्केट में लगी भीषण आग (ETV Bharat)

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर कपड़ा मार्केट की दुकान में अचानक आग लग गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने कड़ी मशकक्त के बाद आग पर काबू पाया. इस घटना में ग्राउंड फ्लोर और फर्स्ट फ्लोर पर मौजूद दो दुकानें जलकर खाक हो गई. किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन दुकान में रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो गया है.

मौके पर पहुंचे दमकल अधिकारी देवेंद्र ने बताया कि मंगलवार दोपहर 1 बजकर 12 मिनट पर सीलमपुर कपड़ा मार्केट में आग लगने की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही आठ फायर टेंडर को मौके पर भेजा गया. जिसने तकरीबन एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. आग बेसमेंट और फर्स्ट फ्लोर पर बनी दो दुकानों में लगी थी. आग पर काबू पा लिया गया है. दमकल अधिकारी का कहना है कि आग लगने की वजह साफ नहीं हो पाई है. जांच के बाद ही आग लगने की वजह साफ हो पाएगी.

ये भी पढ़ें: रेस्टोरेंट और चाइनीज फास्ट फूड शॉप में लगी भीषण आग, ओनर सहित 6 लोग झुलसे, AIIMS सफदरजंग में भर्ती

वहीं, स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी. स्थानीय लोगों का कहना है कि सीलमपुर मार्केट में आग से बचाव के कोई उपाय नही किए गए है. मार्केट में बहुत सारी दुकानें हैं. यहां खरीददारी करने वाले लोगों की काफी भीड़ रहती है. इसके बावजूद मार्केट में सुविधा का कोई इंतजाम नहीं किया गया है. लोगों का यह भी कहना है कि गनीमत रही कि समय रहते आग पर काबू कर लिया गया, वरना बड़ा हादसा हो सकता था.

ये भी पढ़ें: IAS कोच‍िंग सेंटर हादसे के बाद बैकफुट पर द‍िल्‍ली फायर व‍िभाग, NOC होगी कैंस‍िल

सीलमपुर कपड़ा मार्केट में लगी भीषण आग (ETV Bharat)

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर कपड़ा मार्केट की दुकान में अचानक आग लग गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने कड़ी मशकक्त के बाद आग पर काबू पाया. इस घटना में ग्राउंड फ्लोर और फर्स्ट फ्लोर पर मौजूद दो दुकानें जलकर खाक हो गई. किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन दुकान में रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो गया है.

मौके पर पहुंचे दमकल अधिकारी देवेंद्र ने बताया कि मंगलवार दोपहर 1 बजकर 12 मिनट पर सीलमपुर कपड़ा मार्केट में आग लगने की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही आठ फायर टेंडर को मौके पर भेजा गया. जिसने तकरीबन एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. आग बेसमेंट और फर्स्ट फ्लोर पर बनी दो दुकानों में लगी थी. आग पर काबू पा लिया गया है. दमकल अधिकारी का कहना है कि आग लगने की वजह साफ नहीं हो पाई है. जांच के बाद ही आग लगने की वजह साफ हो पाएगी.

ये भी पढ़ें: रेस्टोरेंट और चाइनीज फास्ट फूड शॉप में लगी भीषण आग, ओनर सहित 6 लोग झुलसे, AIIMS सफदरजंग में भर्ती

वहीं, स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी. स्थानीय लोगों का कहना है कि सीलमपुर मार्केट में आग से बचाव के कोई उपाय नही किए गए है. मार्केट में बहुत सारी दुकानें हैं. यहां खरीददारी करने वाले लोगों की काफी भीड़ रहती है. इसके बावजूद मार्केट में सुविधा का कोई इंतजाम नहीं किया गया है. लोगों का यह भी कहना है कि गनीमत रही कि समय रहते आग पर काबू कर लिया गया, वरना बड़ा हादसा हो सकता था.

ये भी पढ़ें: IAS कोच‍िंग सेंटर हादसे के बाद बैकफुट पर द‍िल्‍ली फायर व‍िभाग, NOC होगी कैंस‍िल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.