ETV Bharat / state

हरकी पैड़ी क्षेत्र में रेस्टोरेंट से भड़की आग, तीन दुकानों को चपेट में लिया, लाखों का सामान जला - Har Ki Pauri Restaurant Fire

Restaurant And Shops Fire in Haridwar हरिद्वार के हरकी पैड़ी के पास उस वक्त अफरा तफरी का माहौल हो गया, जब रेस्टोरेंट में अचानक से आग भड़क गई. देखते ही देखते आग ने बगल की दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया. जिसे बुझाने में लोग नाकाम हुए. इसी बीच फायर ब्रिगेड की गाड़ी आई और आग को बुझाया.

HAR KI PAURI RESTAURANT FIRE
हरिद्वार रेस्टोरेंट में लगी आग (फोटो- ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 8, 2024, 6:46 PM IST

Updated : May 8, 2024, 7:00 PM IST

हरिद्वार: आज दोपहर के समय हरकी पैड़ी क्षेत्र में स्थित एक रेस्टोरेंट में अचानक आग लग गई. आग इतनी तेजी से फैली कि आसपास की दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया. आग की भयंकर लपटें देख हर कोई सहम गया. इसी बीच फायर ब्रिगेड यानी दमकल की गाड़ी भी मौके पर पहुंच गई. काफी मशक्कत के बाद रेस्टोरेंट और दुकान में लगी आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन तब तक दुकानों में रखा सामान जलकर खाक हो गया.

हरिद्वार के मुख्य अग्निशमन अधिकारी अभिनव त्यागी ने बताया कि दोपहर के समय हरकी पैड़ी के पास आग लगने की सूचना मिली थी. जिसके बाद तत्काल फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को मौके के लिए रवाना किया गया. काफी मुश्किल के बाद आग को बुझा लिया गया है. राहत की बात ये है कि आग लगने से कोई जनहानि नहीं हुई. अभी आग लगने का कारण का सही से पता नहीं लग पाया है, लेकिन पूछताछ के दौरान पता चला है कि सिलेंडर से रेगुलेटर को चेंज करने के दौरान आग लगी. जिसे बुझाने में में परेशानियां हुई.

Fire in Shop At Haridwar
आग से जला सारा सामान (फोटो- ईटीवी भारत)

वहीं, देखते ही देखते आग खिलौने और कपड़े की दुकान तक फैल गई. इससे पहले स्थानीय लोगों और दुकानदारों ने खुद ही बाल्टियों से पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन गर्मी और ऊपर हवा चलने की वजह से मामूली साधनों से काबू नहीं पाया जा सका. जब फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची, तब जाकर आग बुझाई जा सकी, लेकिन तब तक तीन दुकानें आग से जलकर खाक हो चुकी थी. आग से दुकानों में रखे सामान जल गए. वहीं, अब आग से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-

हरिद्वार: आज दोपहर के समय हरकी पैड़ी क्षेत्र में स्थित एक रेस्टोरेंट में अचानक आग लग गई. आग इतनी तेजी से फैली कि आसपास की दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया. आग की भयंकर लपटें देख हर कोई सहम गया. इसी बीच फायर ब्रिगेड यानी दमकल की गाड़ी भी मौके पर पहुंच गई. काफी मशक्कत के बाद रेस्टोरेंट और दुकान में लगी आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन तब तक दुकानों में रखा सामान जलकर खाक हो गया.

हरिद्वार के मुख्य अग्निशमन अधिकारी अभिनव त्यागी ने बताया कि दोपहर के समय हरकी पैड़ी के पास आग लगने की सूचना मिली थी. जिसके बाद तत्काल फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को मौके के लिए रवाना किया गया. काफी मुश्किल के बाद आग को बुझा लिया गया है. राहत की बात ये है कि आग लगने से कोई जनहानि नहीं हुई. अभी आग लगने का कारण का सही से पता नहीं लग पाया है, लेकिन पूछताछ के दौरान पता चला है कि सिलेंडर से रेगुलेटर को चेंज करने के दौरान आग लगी. जिसे बुझाने में में परेशानियां हुई.

Fire in Shop At Haridwar
आग से जला सारा सामान (फोटो- ईटीवी भारत)

वहीं, देखते ही देखते आग खिलौने और कपड़े की दुकान तक फैल गई. इससे पहले स्थानीय लोगों और दुकानदारों ने खुद ही बाल्टियों से पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन गर्मी और ऊपर हवा चलने की वजह से मामूली साधनों से काबू नहीं पाया जा सका. जब फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची, तब जाकर आग बुझाई जा सकी, लेकिन तब तक तीन दुकानें आग से जलकर खाक हो चुकी थी. आग से दुकानों में रखे सामान जल गए. वहीं, अब आग से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : May 8, 2024, 7:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.