पटना: गर्मी के दिनों में बिहार के विभिन्न जिलों से आग लगने की घटनाएं सामने आ रही हैं. पटना के होटल में अग्निकांड की घटना में छह लोगों की जान चली गई. वहीं मोतिहारी में भी आग में झुलसकर तीन मासूमों की मौत हो गई और लगभग 50 से ज्यादा घर जलकर स्वाहा हो गए. इसी कड़ी में राजधानी पटना के बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र के बांस घाट के समीप बुद्ध घाट पर झोपड़ियों में भयानक आग लग गई है.
बुद्ध घाट पर झोपड़ियों में लगी भीषण आग: आग लगने की घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. इसकी सूचना फायर बिग्रेड को दी गई. सूचना के बाद मौके पर कई अग्निशमन विभाग की गाड़ियां पहुंची हुई हैं. आग पर काबू पाने की कोशिशें जारी हैं. तेज हवाओं के कारण आग की लपटें बढ़ती जा रही हैं और काबू पाने में फायर ब्रिगेड की टीम को खासी परेशानी हो रही है.
सिलेंडर में हो रहे ब्लास्ट: बता दें कि बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र स्थित बुद्ध घाट पर भयानक आग लगी है. हालांकि मौके पर पटना एसएसपी राजीव मिश्रा के साथ तमाम अधिकारी पहुंचे हुए हैं और आग पर काबू पाने की कवायद की जा रही है. बताया जा रहा है कि झोपड़ी में अचानक आग लगी और देखते-देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया.
आग पर काबू पाने में जुटी टीम: वहीं मौके पर कई सिलेंडर भी ब्लास्ट हुए हैं. अभी लगातार आग पर काबू पाने की कवायत की कोशिश में अग्निशमन विभाग की गाड़ियां लगी हुई हैं. साथ-साथ अधिकारी भी जुटे हुए हैं. बताया जा रहा है कि कई लोग अभी भी अंदर फंसे हुए हैं और यह गंगा के किनारे का स्थान है. इसलिए हवा भी काफी तेज है और आज की लपटें लगातार बढ़ती जा रही हैं.
इसे भी पढ़ें-
मोतिहारी में आग लगने से 3 बच्चों की झुलसकर मौत, 50 से ज्यादा घर जलकर स्वाहा - EAST CHAMPARAN FIRE