गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में अगलगी की घटना सामने आई है, जहां नगर थाना क्षेत्र के हनुमान गढ़ी वार्ड नंबर 11 में एक किराना गोदाम में आग लग गई. बताया जा रहा है कि प्रदीप कुमार गुप्ता का बेटा रजत कुमार पिछले सात साल से सरेया वार्ड नंबर 4 निवासी बृज किशोर प्रसाद के मकान में किराना समान का गोदाम चला रहा था. वहीं रविवार की सुबह करीब साढ़े चार बजे गोदाम से अचानक धुंआ निकलने लगा, जिसके बाद लोगों ने गोदाम के प्रोपराइटर को सूचना दी.
आग बुझाने पहुंची फायर बिग्रेड की चार गाड़ियां: वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंचे प्रोपराइटर के अलावा स्थानीय लोगों ने अपने स्तर से आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन कुछ असर नहीं हुआ. इसके बाद इसकी सूचना तत्काल फायर बिग्रेड और डायल 112 को दी गई. सूचना मिलते ही डायल 112 और फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंच गई. वहीं फायर बिग्रेड की चार गाड़ियों ने आग पर काबू पाने में जुट गई, करीब चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.
14 से 15 लाख रुपये का नुकसान: इस संदर्भ में प्रोपराइटर रजत कुमार ने बताया की शॉर्ट सर्किट से आग लगी है. करीब 14 से 15 लाख रुपये के नुकसान होने की आशंका है. उन्होंने बताया कि दस मिनट में पुलिस और फायर बिग्रेड की गाड़ी पहुंच गई थी और आग पर काबू पाया गया. इस संदर्भ में फायर बिग्रेड के एसआई रुस्तम अली ने बताया कि पांच बजे सूचना मिली थी, उसके बाद मौके पर पहुंचकर आग बुझाने की कोशिश शुरू कर दी गई.
"शॉर्ट सर्किट से आग लगी है, जिसकी वजह से काफी धुंआ भरा हुआ था जिसे एस्मोक एडजेस्टर के मदद से बाहर निकाला गया है. बिस्किट, मैगी और मचीस का गोदाम है."- रजत कुमार, प्रोपराइटर
पढ़ें-गोपालगंज में स्कूल वैन में अचानक लगी आग, बच्चों को पिछले दरवाजे से बाहर निकाला - Fire In Gopalganj