ETV Bharat / state

रायबरेली में BOB की शाखा में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, दस्तावेज समेत कंप्यूटर जलकर राख - FIRE BROKE OUT BOB BANK UNCHAHAR

मैनेजर के केबिन और बगल के केबिन में लगी आग. दमकल कर्मियों ने आग पर पाया काबू.

वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है
ऊंचाहार बैंक आफ बड़ौदा की शाखा में लगी आग (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 7, 2024, 1:59 PM IST

रायबरेली : जिले के ऊंचाहार में बैंक आफ बड़ौदा की शाखा में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस व दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया. घटना में दस्तावेज और कंप्यूटर समेत अन्य सामान जल गए. हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई.

घटना के बारे में बताते थाना अध्यक्ष. (Video Credit; ETV Bharat)

मामला रायबरेली जिले के ऊंचाहार क्षेत्र का है. जानकारी के मुताबिक शनिवार की सुबह तकरीबन 5 से 6 बजे के बीच बैंक ऑफ बड़ौदा ऊंचाहार शाखा के अंदर मैनेजर के केबिन में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. आज की तेज लपटें उठने लगीं. धुआं बाहर तक आने लगा. इसे देखकर लोगों ने इसकी सूचना तत्काल ऊंचाहार पुलिस और फायर विभाग को दी.

मौके पर पहुंचे फायर विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बिजली के तारों के शॉर्ट सर्किट हो जाने से मैनेजर के केबिन में और उसके बगल के एक केबिन में आग लग गई थी. फायर विभाग की टीम व पुलिस ने आग पर काबू पा लिया है. बैंक के अंदर मैनेजर के केबिन में और बगल के केबिन में रखे जरूरी दस्तावेज और कंप्यूटर इत्यादि जलकर राख हो गए हैं, बाकी किसी प्रकार की कोई भी हानि नहीं हुई है.

इस पूरे मामले पर थाना अध्यक्ष ऊंचाहार संजय सिंह ने बताया कि जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस भी पहुंच गई थी. बैंक के मैनेजर द्वारा अभी तक किसी भी प्रकार का प्रार्थना पत्र नहीं दिया गया है. मामले में प्रार्थना पत्र मिलने के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़े : संभल हिंसा के 13 दिन बाद भी गलियां सूनी; सुनाई दे रही बस पुलिस के बूटों की ठप-ठप

रायबरेली : जिले के ऊंचाहार में बैंक आफ बड़ौदा की शाखा में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस व दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया. घटना में दस्तावेज और कंप्यूटर समेत अन्य सामान जल गए. हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई.

घटना के बारे में बताते थाना अध्यक्ष. (Video Credit; ETV Bharat)

मामला रायबरेली जिले के ऊंचाहार क्षेत्र का है. जानकारी के मुताबिक शनिवार की सुबह तकरीबन 5 से 6 बजे के बीच बैंक ऑफ बड़ौदा ऊंचाहार शाखा के अंदर मैनेजर के केबिन में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. आज की तेज लपटें उठने लगीं. धुआं बाहर तक आने लगा. इसे देखकर लोगों ने इसकी सूचना तत्काल ऊंचाहार पुलिस और फायर विभाग को दी.

मौके पर पहुंचे फायर विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बिजली के तारों के शॉर्ट सर्किट हो जाने से मैनेजर के केबिन में और उसके बगल के एक केबिन में आग लग गई थी. फायर विभाग की टीम व पुलिस ने आग पर काबू पा लिया है. बैंक के अंदर मैनेजर के केबिन में और बगल के केबिन में रखे जरूरी दस्तावेज और कंप्यूटर इत्यादि जलकर राख हो गए हैं, बाकी किसी प्रकार की कोई भी हानि नहीं हुई है.

इस पूरे मामले पर थाना अध्यक्ष ऊंचाहार संजय सिंह ने बताया कि जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस भी पहुंच गई थी. बैंक के मैनेजर द्वारा अभी तक किसी भी प्रकार का प्रार्थना पत्र नहीं दिया गया है. मामले में प्रार्थना पत्र मिलने के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़े : संभल हिंसा के 13 दिन बाद भी गलियां सूनी; सुनाई दे रही बस पुलिस के बूटों की ठप-ठप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.