बीकानेर. बीकानेर के कोटगेट थाना इलाके के अग्रसेन सर्किल स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में शनिवार को अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया. आसपास के लोगों ने अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास किया. इसके बाद उन्होंने अग्निशमन विभाग को सूचना दी.
कोटगेट थानाधिकारी मनोज शर्मा ने बताया कि बैंक से धुआं निकलता देख मौके पर मौजूद लोगों ने बैंक प्रबंधन और पुलिस को इसकी सूचना दी. साथ ही फायर ब्रिगेड को भी इतला की. सूचना पर दमकल विभाग की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची और मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. आग की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे कोटगेट थानाधिकारी मनोज शर्मा ने बैंक के आसपास स्थित घरों को खाली करवाया.
पढ़ें: दिल्ली-मुंबई रेलवे ट्रैक पर धधकी चलती हुई मालगाड़ी, दो कोचों में अचानक लगी आग, टला बड़ा हादसा
यूपीएस लाइन में शॉर्ट सर्किट से लगी आग: बैंक प्रबंधक मदन सोनी ने बताया कि बैंक सीलिंग पर वायरिंग में शॉर्ट सर्किट हुआ. दरअसल, बैंक में यूपीएस लाइन को चालू रखना होता है और इस यूपीएस लाइन में ही शॉर्ट सर्किट हुआ. इसके चलते आग से बैंक का कुछ फर्नीचर, कम्प्यूटर आदि जल गए. गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई. बैंक की कैश और बाकी महत्वपूर्ण चीज सुरक्षित है.
हो सकता था बड़ा हादसा: बैंक की यह शाखा काफी व्यस्ततम इलाके में स्थित है. बैंक के पास ही आटो पार्ट्स की दुकानें हैं. बैंक के आसपास संडे बाजार का दुपहिया का मार्केट भी है. इसके चलते कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था.