ETV Bharat / bharat

दिल्ली-मुंबई रेलवे ट्रैक पर धधकी चलती हुई मालगाड़ी, दो कोचों में अचानक लगी आग, टला बड़ा हादसा - Fire in Goods Train - FIRE IN GOODS TRAIN

झालावाड़ के छतरपुरा स्टेशन के पास दिल्ली- मुंबई रेलवे ट्रैक से गुजर रही एक मालगाड़ी में अचानक आग लग गई. मौके पर पहुंची तीन दमकलों ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस दौरान दिल्ली-मुंबई ट्रैक पर यातायात कुछ घंटों के लिए बंद कर दिया गया था.

FIRE IN GOODS TRAIN
मालगाड़ी में लगी आग (फोटो : ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 1, 2024, 10:09 AM IST

मालगाड़ी में लगी आग (वीडियो : ईटीवी भारत)

झालावाड़. जिले से गुजर रहे दिल्ली मुंबई रेलवे ट्रैक पर छतरपुरा स्टेशन के पास शनिवार को अचानक वहां से गुजर रही एक मालगाड़ी आग लगने से हादसे का शिकार हो गई. अचानक हुए इस हादसे के बाद कुछ देर के लिए स्टेशन पर अफरा तफरी का माहौल हो गया. वहीं बाद में मालगाड़ी में आग लगने की सूचना से रेलवे के उच्च अधिकारियों को अवगत करवाया गया. इधर मौके पर पहुंची तीन दमकलों ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हालांकि इस दौरान किसी आमजन को कोई हानि नहीं पहुंची, लेकिन दिल्ली-मुंबई ट्रैक पर यातायात कुछ घंटों के लिए बंद कर दिया गया था.

वहीं मौके पर पहुंचे रेलवे के अधिकारी अब आग लगने के कारणों की जानकारी जुटा रहे हैं. मामले में जानकारी देते हुए कोटा डीआरएम मनीष तिवारी ने बताया कि शनिवार तड़के दिल्ली मुंबई ट्रैक पर छतरपुरा स्टेशन के निकट मुंबई सेंट्रल से दिल्ली के वल्लभगढ़ जा रही एक मालगाड़ी के दो कोच में अचानक से आग लग गई. इसके बाद मौके पर पहुंची दमकलों ने आग पर बड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया.

इसे भी पढ़ें- ट्रक का टायर पंचर होने से चलते ट्रक में अचानक लगी आग, सरसों के तेल के पीपे जलकर हुए राख - Fire in Shahpura

अधिकारी ने बताया कि फिलहाल मालगाड़ी में आग लगने के कारणों का पता नहीं लगाया जा सका है, इसकी जांच की जा रही है. इस दौरान रेलवे ट्रैक के इंफ्रास्ट्रक्चर को हानि पहुंची है. ऐसे में कुछ घंटे के लिए एक ट्रैक को बंद किया गया है. ट्रैक पर फिलहाल रेलवे कर्मचारियों के द्वारा काम जारी है. दूसरे ट्रैक पर यातायात को सुचारू कर दिया गया है. वहीं आग लगने पर वहां से गुजरने वाली ट्रेनों को रामगंजमंडी और भवानी मंडी स्टेशनों के बीच में रोका गया है.

मालगाड़ी में लगी आग (वीडियो : ईटीवी भारत)

झालावाड़. जिले से गुजर रहे दिल्ली मुंबई रेलवे ट्रैक पर छतरपुरा स्टेशन के पास शनिवार को अचानक वहां से गुजर रही एक मालगाड़ी आग लगने से हादसे का शिकार हो गई. अचानक हुए इस हादसे के बाद कुछ देर के लिए स्टेशन पर अफरा तफरी का माहौल हो गया. वहीं बाद में मालगाड़ी में आग लगने की सूचना से रेलवे के उच्च अधिकारियों को अवगत करवाया गया. इधर मौके पर पहुंची तीन दमकलों ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हालांकि इस दौरान किसी आमजन को कोई हानि नहीं पहुंची, लेकिन दिल्ली-मुंबई ट्रैक पर यातायात कुछ घंटों के लिए बंद कर दिया गया था.

वहीं मौके पर पहुंचे रेलवे के अधिकारी अब आग लगने के कारणों की जानकारी जुटा रहे हैं. मामले में जानकारी देते हुए कोटा डीआरएम मनीष तिवारी ने बताया कि शनिवार तड़के दिल्ली मुंबई ट्रैक पर छतरपुरा स्टेशन के निकट मुंबई सेंट्रल से दिल्ली के वल्लभगढ़ जा रही एक मालगाड़ी के दो कोच में अचानक से आग लग गई. इसके बाद मौके पर पहुंची दमकलों ने आग पर बड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया.

इसे भी पढ़ें- ट्रक का टायर पंचर होने से चलते ट्रक में अचानक लगी आग, सरसों के तेल के पीपे जलकर हुए राख - Fire in Shahpura

अधिकारी ने बताया कि फिलहाल मालगाड़ी में आग लगने के कारणों का पता नहीं लगाया जा सका है, इसकी जांच की जा रही है. इस दौरान रेलवे ट्रैक के इंफ्रास्ट्रक्चर को हानि पहुंची है. ऐसे में कुछ घंटे के लिए एक ट्रैक को बंद किया गया है. ट्रैक पर फिलहाल रेलवे कर्मचारियों के द्वारा काम जारी है. दूसरे ट्रैक पर यातायात को सुचारू कर दिया गया है. वहीं आग लगने पर वहां से गुजरने वाली ट्रेनों को रामगंजमंडी और भवानी मंडी स्टेशनों के बीच में रोका गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.