चमोली: बदरीनाथ हाईवे पर स्थित नंदप्रयाग के सोनाला में भेल (BHEL) के पावर प्रोजेक्ट मशीनरी के स्टोर में अचानक आग लग गई. जिससे प्रोजेक्ट साइट पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. आग लगने से लाखों रुपए का सामान जलकर स्वाहा हो गया है. वहीं, गोपेश्वर, गौचर और रुद्रप्रयाग से फायर सर्विस यूनिट की टीम मौके पर पहुंची. जहां टीम को आग बुझाने के लिए काफी पसीने बहाने पड़े. राहत की बात ये है कि आग से कोई जनहानि की खबर नहीं है.
जानकारी के मुताबिक, ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग के पास सोनला में भेल के पावर प्रोजेक्ट स्टोर में अचानक लग गई. बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है. वहीं, पोजेक्ट स्टोर में आग लगने की जानकारी मिलते ही चमोली से पुलिस, फायर ब्रिगेड और प्रशासन की टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची. चमोली की सभी फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी. इसके अलावा रुद्रप्रयाग से भी फायर ब्रिगेड के वाहन मंगाए गए.
इतना ही नहीं जल संस्थान के टैंकर भी आग बुझाने के लिए लगाए गए. काफी देर बाद आग पर काबू पाया जा सका. वहीं, फायर सर्विस टीम का कहना है कि आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया है. कर्णप्रयाग कोतवाल देवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि दोपहर 2 बजे अचानक सोनला में भेल के पावर प्रोजेक्ट के मशीनरी के स्टोर में आग लगने से सूचना मिली. जिसके बाद पुलिस, फायर सर्विस, जल संस्थान के टीमों को रवाना किया गया.
बताया जा रहा है कि आग भयानक तरीके से लगी, जिसे बुझाने में टीम को परेशानियों का सामना करना पड़ा. कर्णप्रयाग पुलिस की मानें तो इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है, लेकिन काफी सारा सामान जल गया है. अब आग से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-