ETV Bharat / state

गिरिडीह में सीसीएल के भदुआ पहाड़ी में लगी आगः बारूद हाउस पर खतरा देख प्रशासन-प्रबंधन हुआ एक्टिव - Fire in Giridih - FIRE IN GIRIDIH

Fire broke out in Bhadua Hill. गिरिडीह शहर से सटे सीसीएल के भदुआ पहाड़ी में आग लगा गई. आग लगने से अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. हालांकि जानकारी जैसे ही डीसी को मिली तो तुरंत ही पदाधिकारियों को अलर्ट करते हुए पूरी टीम को लगाया गया. सीसीएल के जीएम और पीओ ने भी अपनी टीम को लगाया जिसके बाद आग पर काबू पाया जा सका.

Fire broke out in Bhadua Hill of CCL in Giridih
गिरिडीह में भदुआ पहाड़ी में आग लगने से सीसीएल के बारूद घर को खतरे को लेकर प्रशासन अलर्ट
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 30, 2024, 10:55 PM IST

ईटीवी भारत की ग्राउंड रिपोर्टः गिरिडीह में सीसीएल के भदुआ पहाड़ी में लगी आग

गिरिडीहः डुमरी-गिरिडीह पथ के ठीक किनारे अवस्थित सीसीएल के भदुआ पहाड़ी में आग लगा गई. आग मंगलवार की शाम को लगी. इसकी जानकारी डीसी नमन प्रियेश लकड़ा को मिलते ही उन्होंने तुरंत ही सदर एसडीएम श्रीकांत विश्वपुते को त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

इसके बाद फौरन ही अग्निशामक विभाग की टीम के साथ एसडीएम, नगर उपआयुक्त विशालदीप खलखो, अंचलाधिकारी मो. असलम मौके पर पहुंचे. दूसरी तरफ सूचना पर सीसीएल गिरिडीह महाप्रबंधक बासब चौधरी और परियोजना पदाधिकारी एसके सिंह ने भी अपनी टीम को एक्टिव किया.

आग बुझाने में जुटे पदाधिकारी-कर्मी

जिस पहाड़ पर आग लगी थी, वहीं पर सीसीएल का बारूद घर है. ऐसे में आग पर कंट्रोल करने के लिए एसडीएम श्रीकांत के साथ दमकल की टीम व सीसीएल के कर्मी भी जुट गए. कुछ स्थानीय युवक भी आग बुझाने में शामिल हो गए. काफी देर तक आग बुझाने का काम चला और लगभग रात 9 बजे आग पर काफी हद तक काबू पाया जा सका. सीसीएल द्वारा एहतियातन पानी का टेंकर भी बारूद घर के पास रखा गया.

एसडीएम के साथ सीसीएल के पीओ ने बताया कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है. पीओ ने बताया कि बारूद घर के आसपास की झाड़ियों को भी साफ कर दिया गया है. साथ ही यह भी बताया कि यह आग आसामजिक तत्वों के द्वारा लगायी गई थी.

इनका रहा योगदान

आग को बुझाने में दमकल, एसडीएम के सुरक्षा गार्ड के अलावा सीसीएल के माइंस मैनेजर श्रवण कुमार, सेफ्टी ऑफिसर राजीव पटेल के अलावा चंद्रशेखर साहू, बलराम यादव, सुरक्षा विभाग के नकुल नायक, स्थानीय युवक बीजू ने भी योगदान दिया.

इसे भी पढ़ें- कोडरमा में अगलगी की घटनाः झूमरी तिलैया बाजार समिति में भीषण आग, लाखों के नुकसान का अनुमान - Fire incident in Koderma

इसे भी पढ़ें- साहिबगंज में भीषण आगः डेढ़ साल की बच्ची की मौत, मारे गये दर्जनभर से अधिक मवेशी, 25 घर खाक - Fire in Sahibganj

इसे भी पढ़ें- WATCH: रांची के हरमू फल मंडी में भीषण आग, लाखों का हुआ नुकसान - Fire incident in Ranchi

ईटीवी भारत की ग्राउंड रिपोर्टः गिरिडीह में सीसीएल के भदुआ पहाड़ी में लगी आग

गिरिडीहः डुमरी-गिरिडीह पथ के ठीक किनारे अवस्थित सीसीएल के भदुआ पहाड़ी में आग लगा गई. आग मंगलवार की शाम को लगी. इसकी जानकारी डीसी नमन प्रियेश लकड़ा को मिलते ही उन्होंने तुरंत ही सदर एसडीएम श्रीकांत विश्वपुते को त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

इसके बाद फौरन ही अग्निशामक विभाग की टीम के साथ एसडीएम, नगर उपआयुक्त विशालदीप खलखो, अंचलाधिकारी मो. असलम मौके पर पहुंचे. दूसरी तरफ सूचना पर सीसीएल गिरिडीह महाप्रबंधक बासब चौधरी और परियोजना पदाधिकारी एसके सिंह ने भी अपनी टीम को एक्टिव किया.

आग बुझाने में जुटे पदाधिकारी-कर्मी

जिस पहाड़ पर आग लगी थी, वहीं पर सीसीएल का बारूद घर है. ऐसे में आग पर कंट्रोल करने के लिए एसडीएम श्रीकांत के साथ दमकल की टीम व सीसीएल के कर्मी भी जुट गए. कुछ स्थानीय युवक भी आग बुझाने में शामिल हो गए. काफी देर तक आग बुझाने का काम चला और लगभग रात 9 बजे आग पर काफी हद तक काबू पाया जा सका. सीसीएल द्वारा एहतियातन पानी का टेंकर भी बारूद घर के पास रखा गया.

एसडीएम के साथ सीसीएल के पीओ ने बताया कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है. पीओ ने बताया कि बारूद घर के आसपास की झाड़ियों को भी साफ कर दिया गया है. साथ ही यह भी बताया कि यह आग आसामजिक तत्वों के द्वारा लगायी गई थी.

इनका रहा योगदान

आग को बुझाने में दमकल, एसडीएम के सुरक्षा गार्ड के अलावा सीसीएल के माइंस मैनेजर श्रवण कुमार, सेफ्टी ऑफिसर राजीव पटेल के अलावा चंद्रशेखर साहू, बलराम यादव, सुरक्षा विभाग के नकुल नायक, स्थानीय युवक बीजू ने भी योगदान दिया.

इसे भी पढ़ें- कोडरमा में अगलगी की घटनाः झूमरी तिलैया बाजार समिति में भीषण आग, लाखों के नुकसान का अनुमान - Fire incident in Koderma

इसे भी पढ़ें- साहिबगंज में भीषण आगः डेढ़ साल की बच्ची की मौत, मारे गये दर्जनभर से अधिक मवेशी, 25 घर खाक - Fire in Sahibganj

इसे भी पढ़ें- WATCH: रांची के हरमू फल मंडी में भीषण आग, लाखों का हुआ नुकसान - Fire incident in Ranchi

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.