नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजियाबाद की एक हाई प्रोफाइल सोसायटी के जनरेटर में भयंकर आग लग गई. जिससे जनरेटर के पास रखे हुए डीजल के ड्रम में ब्लास्ट हुआ और उसने सोसायटी के तीन फ्लैट को अपनी चपेट में ले लिया.आग इतनी भयंकर थी कि सोसायटी में अफरा तफरी मच गई. तीनों फ्लैट ग्राउंड फ्लोर, फर्स्ट फ्लोर और सेकंड फ्लोर के थे. दमकल को सूचना दी गई. हालांकि दमकल की टीम ने तत्परता दिखाते हुए आग पर काबू पा लिया है. आग काफी ज्यादा भड़क गई थी जिसकी वजह से लोग काफी डर गए थे, जिसके बाद सोसायटी के एक बड़े हिस्से को खाली भी करा लिया गया.
मामला गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके का है जहां पर अरिहंत हार्मनी सोसायटी के जनरेटर में भयंकर आग लग गई. यह सूचना दमकल विभाग के वैशाली फायर स्टेशन को मिली. जिसके बाद दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग को बुझाने का काम शुरू किया गया. इस बीच जनरेटर में ब्लास्ट हो रहा था और वहां रखे डीजल के ड्रम में ब्लास्ट की वजह से आग ने विकराल रूप धार ण कर लिया. एक के बाद एक आग की लपटें पूरी सोसाइटी को घेर रही थी. पास के तीन फ्लैट भी उसकी चपेट में आ चुके थे. जाहिर है इस दौरान आग को बुझाने का काम दमकल के लिए बड़ी चुनौती थी. लेकिन होज लाइन बिछाकर दमकल कर्मियों ने किसी तरह से आग पर काबू पाया.
ये भी पढ़ें : गाजियाबाद में कबाड़ के गोदाम में लगी भीषण आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया गया काबू
जनरेटर में आग लगने का कारण साफ नहीं हो पाया है. माना जा रहा है कि मेंटेनेंस ठीक से न होने की वजह से जनरेटर में आग लगी होगी. गनीमत यह रही की घटना में किसी के घायल या हताहत होने की खबर नहीं है. लेकिन तीन फ्लैटों को भारी नुकसान हुआ है. चीफ फायर ऑफिसर राहुल पाल का कहना है कि आग को बुझा लिया गया है. मामले में सभी पहलुओं की जांच की जा रही है. यह भी पता लगाया जा रहा है कि सोसाइटी में आग को बुझाने के इंतजाम प्रॉपर रूप से किए गए थे या नहीं.
ये भी पढ़ें : गाजियाबाद में पीवीसी पैनल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक