नई दिल्ली: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में यथार्थ अस्पताल के पास एक रेस्टोरेंट में अचानक आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते पूरे रेस्टोरेंट को उसने अपनी चपेट में ले लिया. आग की जगह अस्पताल होने के चलते आग पर तेजी से काबू पाने की कोशिश की जाने लगी. इसको लेकर दमकल विभाग और पुलिस को इसकी सूचना दी गई. इसके बाद दमकल विभाग की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया.
आग किस कारण से लगी ये अभी साफ नहीं है लेकिन आशंका है कि आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी है. आग शनिवार देर रात ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर वन स्थित यथार्थ अस्पताल के बराबर वाले प्लॉट में लगी. आग लगने से बंबू नेशन रेस्टोरेंट जलकर खाक हो गया जिसमें लाखों का नुकसान हुआ.अच्छी बात ये रही कि इस आग में कोई घायल या हताहत नहीं हुआ है.
चीफ फायर ऑफिसर प्रदीप कुमार ने बताया कि शनिवार देर रात ग्रेटर नोएडा वेस्ट के बिसरख थाना क्षेत्र स्थित यथार्थ हॉस्पिटल के पीछे बंबू नेशन रेस्टोरेंट में अचानक से आग लग गई. आग लगने की सूचना पर तुरंत फायर सर्विस यूनिट को मौके पर भेजा गया. यथार्थ हॉस्पिटल के फायर फायरिंग सिस्टम का इस्तेमाल करके उपस्थित लोगों की सहायता से आग पर काबू पा लिया गया है.
ये भी पढ़ें : दिल्ली में बड़ा हादसा टला: सेकेंड फ्लोर में पहुंचने से पहले आग पर काबू, मां-बेटी झुलसीं - Fire Incident In Tagore Garden
दरअसल, ग्रेटर नोएडा में आग की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है. बढ़ती आग की घटनाओं पर काबू पाने के लिए फायर सर्विस यूनिट लगातार कार्यरत है. ग्रेटर नोएडा वेस्ट में इससे पहले भी कई जगह आग की घटनाएं हो चुकी है. कुछ दिनों पहले गौर सिटी के एक फ्लैट में आग लग गई थी उसे समय फ्लैट के मालिक कई बाहर घूमने गए हुए थे और फ्लैट धुूधू कर जलने लगा. सूचना के बाद फायर ब्रिगेड यूनिट मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. वही शुक्रवार देर रात नोएडा के अनाथ आश्रम में भी आग लग गई थी वहां भी सबको शकुशल बाहर निकल गया और आग पर घंटे की मशक्कत के बाद कहां पाया गया
ये भी पढ़ें : शाहबाद डेरी थाना इलाके में कपड़े की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, चंद सेकंड में राख हो गई इमारत - Fire In Cloth Factory