नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के कालकाजी इलाके में बुधवार दोपहर उस समय अफरा तफरी मच गई, जब बीएसईएस के कार्य के दौरान अचानक गली में आग लग गई. इसके बाद फायर बिग्रेड को आग लगने की सूचना दी गई. आग लगने के बाद इलाके में धुंए का गुबार ही गुबार देखने को मिला. वहीं, सूचना पाकर आनन -फानन में मौके पर पहुंची फायर की टीम ने कड़ी मशक्कत के आग पर काबू पा लिया.
दिल्ली अग्निशमन सेवा के अधिकारियों ने कहा कि घटना में किसी के घायल होने या हताहत होने की सूचना नहीं है. जानकारी के अनुसार, बीएसईएस के कर्मी घटनास्थल के पास कुछ काम कर रहे थे, इस दौरान वेल्डिंग के दौरान यह हादसा हो गया. आग बुधवार दोपहर करीब 2:30 बजे के आसपास लगी थी. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है, जिसके बाद कॉलोनी के लोगों ने राहत की सांस ली है.
फिलहाल, मौके पर मौजूद लोग अभी बात करने कि स्थिति में नहीं है. इसलिए आग की वजह और नुकसान की जानकारी नहीं हो पाई है. हलांकि, संपत्ति का नुकसान हुआ है, वहां बोर्ड और स्कूटी भी जली है. स्थानीय पुलिस मौक पर पहुंच कर मामले की छानबीन कर रही है.
गौरतलब है कि राजधानी में हाल में आग लगने की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं. इससे पहले कीर्ति नगर में इमारत में आग लगने की घटना सामने आई थी. घटना में कोई हताहत नहीं हुआ था, हालांकि वहां खड़े कुछ वाहन आग की चपेट में आ गए थे.
ये भी पढ़ें: