ETV Bharat / state

नोएडा में घर में छोटा सिलेंडर फटने से लगी आग, चार लोग झुलसे

Fire broke out due to explosion: नोएडा में मामूरा गांव में रविवार को सिलेंडर फट गया , जिसके बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. घटना में चार लोग झुलस गए. पढ़ें पूरी खबर..

explosion of small cylinder
explosion of small cylinder
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 25, 2024, 11:43 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना फेज तीन क्षेत्र में सिलेंडर फटने की घटना सामने आई है. घटना मामूरा गांव के एक घर में घटी, जिसके बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. आसपास के लोगों ने घर में लगी आग को बुझाने का प्रयास किया. हालांकि आग को और बढ़ता देखकर तत्काल फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी गई. इसके बाद फायर ब्रिगेड की छह गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. घटना में चार लोग झुलस गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.

घटना के बारे में बताया कि आग घर में मौजूद छोटे सिलेंडर पर खाना बनाते वक्त लगी. आग ग्राउंड फ्लोर के एक कमरे में लगी, जिसमें चार लोग झुलस गए. इसमें अतर सिंह, मिथलेश, 15 वर्षीय कृष्णा और 10 वर्षीय गौरी झुलस गए. फिलहाल आग बुझाकर वहां कूलिंग का काम किया जा रहा है. वहीं कोतवाली फेज तीन पुलिस मौके पर मौजूद है और मामले की जांच में जुट गई है.

यह भी पढ़ें-दिल्ली: अपार्टमेंट में आग लगने के बाद चौथे फ्लोर से 2 महिलाएं कूदी, एक की मौत

वहीं चीफ फायर अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह लग रहा है कि सिलेंडर लीक करने के चलते फटा है. गनीमत है कि समय रहते फायर टेंडर की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई. दरअसल फायर स्टेशन करीब ही है, इसलिए फायर ब्रिगेड को मौके पर पहुंचने में ज्यादा वक्त नहीं लगा. वहीं दूसरी तरफ डॉक्टरों ने बताया कि अस्पताल में भर्ती सभी घायल अब खतरे से बाहर हैं.

यह भी पढ़ें-दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में लगी भीषण आग, 150 झुग्गियां जलकर खाक; लोगों में दहशत

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना फेज तीन क्षेत्र में सिलेंडर फटने की घटना सामने आई है. घटना मामूरा गांव के एक घर में घटी, जिसके बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. आसपास के लोगों ने घर में लगी आग को बुझाने का प्रयास किया. हालांकि आग को और बढ़ता देखकर तत्काल फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी गई. इसके बाद फायर ब्रिगेड की छह गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. घटना में चार लोग झुलस गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.

घटना के बारे में बताया कि आग घर में मौजूद छोटे सिलेंडर पर खाना बनाते वक्त लगी. आग ग्राउंड फ्लोर के एक कमरे में लगी, जिसमें चार लोग झुलस गए. इसमें अतर सिंह, मिथलेश, 15 वर्षीय कृष्णा और 10 वर्षीय गौरी झुलस गए. फिलहाल आग बुझाकर वहां कूलिंग का काम किया जा रहा है. वहीं कोतवाली फेज तीन पुलिस मौके पर मौजूद है और मामले की जांच में जुट गई है.

यह भी पढ़ें-दिल्ली: अपार्टमेंट में आग लगने के बाद चौथे फ्लोर से 2 महिलाएं कूदी, एक की मौत

वहीं चीफ फायर अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह लग रहा है कि सिलेंडर लीक करने के चलते फटा है. गनीमत है कि समय रहते फायर टेंडर की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई. दरअसल फायर स्टेशन करीब ही है, इसलिए फायर ब्रिगेड को मौके पर पहुंचने में ज्यादा वक्त नहीं लगा. वहीं दूसरी तरफ डॉक्टरों ने बताया कि अस्पताल में भर्ती सभी घायल अब खतरे से बाहर हैं.

यह भी पढ़ें-दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में लगी भीषण आग, 150 झुग्गियां जलकर खाक; लोगों में दहशत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.