नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में बुधवार रात दो जगह आग लगने की घटना सामने आई. पहली घटना साहिबाबाद लिंक रोड क्षेत्र के इंडस्ट्रियल एरिया में जूता बनाने वाली फैक्ट्री में घटी, जिसके बेसमेंट में भीषण आग लग गई. सूचना मिलते ही दमकल विभाग की छह गाड़ियां मौके पर पहुंची और करीब छह घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस दौरान नोएडा और मोदीनगर से फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को बुलाया गया था. घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. फिलहाल आग लगने के कारण की जांच की जा रही है.
वहीं आग लगने की दूसरी घटना लोनी के पास दिल्ली सहारनपुर रोड पर घटी. यहां धान की पराली से भरे हुए ट्रैक्टर में अचानक आग लग गई. ट्रैक्टर हरियाणा से धान की पराली लेकर नोएडा जा रहा था, जिसमें एक निर्माणाधीन साइट के वेल्डिंग वर्क की चिंगारी से आग लगी थी. घटना के बारे में लोगों ने फौरन दमकल विभाग को इसकी सूचना दी.
यह भी पढ़ें- बेबी केयर अस्पताल हादसे की जांच करेगी ACB, दिल्ली के 1190 नर्सिंग होम्स की भी होगी पड़ताल
इसके बाद दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. वहीं ट्रैक्टर चालक ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई. घटना में किसी के घायल या हताहत होने की बात सामने नहीं आई है. बताया गया कि घटना की जांच की जा रही है.