नई दिल्ली: बुधवार सुबह दिल्ली में दो अलग-अलग जगहों पर भीषण आग लग गई. पहला मामला दिल्ली के पंडारा रोड से सामने आया है जहां एक रेस्टोरेंट में आग लग गई. इस आग में काफी नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है. ये आग पंडारा मार्केट में लगी. पंडारा मार्केट में बीकानेर हाउस के पास गुलाटी रेस्टोरेंट की दुकान नंबर 8 में ये आग लगी. आग बुझाने के लिए 5 दमकल गाड़ियां मौके पर भेजी गईं हैं, प्राथमिक जानकारी के मुताबिक अभी किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
#WATCH | Delhi: Fire broke out at Shop no 8, Gulati Restaurant, near Bikaner House in Pandara Market. A total of 5 fire tenders were rushed to the spot. No casualties reported. pic.twitter.com/LqIlJ7nMsZ
— ANI (@ANI) July 17, 2024
वहीं दूसरी तरफ आज सुबह नरेला औद्योगिक क्षेत्र के ब्लॉक-जी में एक पॉलीथीन बनाने वाली फैक्ट्री में आग लग गई. 15 दमकल गाड़ियों को आग बुझाने के काम में लगाया गया है, आग इतनी ज्यादा भयानक थी कि फायर विभाग के अधिकारियों को घंटों आग बुझाने में मशक्कत करनी पड़ी हालांकि जल्द ही आग पर काबू पा लिया गया. लेकिन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि आग कितनी ज्यादा भयानक है और आग बुझाने के लिए फायर विभाग के करीब आधा दर्जन अधिकारी कर्मचारी मशक्कत कर रहे हैं.
#WATCH | A fire broke out at a polythene manufacturing factory in Block -G Narela Industrial Area, earlier today. 15 fire tenders rushed to the site and soon the fire was brought under control.
— ANI (@ANI) July 17, 2024
(Source: Delhi Fire Service) pic.twitter.com/cQXNFUMQA9
दोनों ही घटनाओं में आग पर काबू पा लिया गया है. फायर विभाग आग के कारणों की जांच में जुटा है. हालांकि कहीं भी कोई जनहानि की सूचना नहीं है.
ये भी पढ़ें- मयूर विहार में कैफे में लगी भीषण आग, 15 दुकानों को नुकसान, एक फायर कर्मचारी घायल
ये भी पढ़ें- मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज के इलेक्ट्रिक चेंबर में लगी आग, 8 फायर टेंडर ने पाया काबू