ETV Bharat / state

भागलपुर में टेंट हाउस के गोदाम में लगी आग, लाखों रुपए का सामान जलकर खाक - Fire In Bhagalpur - FIRE IN BHAGALPUR

बिहार के भागलपुर में टेंट हाउस के गोदाम में आग लग गई जिससे करीब 10 लाख रुपए से अधिक का सामान जलकर राख हो गया है. बगल में मौजूद एक टावर को भी नुकसान पहुंचा है. पढ़ें पूरी खबर.

भागलपुर में टेंट हाउस के गोदाम में लगी आग
भागलपुर में टेंट हाउस के गोदाम में लगी आग
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 6, 2024, 3:36 PM IST

भागलपुरः बिहार के भागलपुर शहर में टेंट हाउस गोदाम में आग लग गई. घटना मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर पानी टंकी के पास की है. लोगों का कहना है कि करीब 10 लाख से अधिक की संपत्ति का नुकसान हुआ है. सूचना मिलने के बाद मौके पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने का काम किया.

आग लगने से मची अफरा-तफरीः भीषण आग से आसपास के लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई. लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी. सूचना मिलते ही मौके पर दमकल विभाग की कई गाड़ियां पहुंच गई. लोगों की भारी भीड़ आग लगने वाले स्थान पर जमा हो गए. दमकल कर्मियों ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. फायर ब्रिगेड के अधिकारी ने बताया कि अभी घटना के कारणों का पता नहीं चला है.

भागलपुर में टेंट हाउस के गोदाम में लगने के बाद जुटी लोगों की भीड़ आग
भागलपुर में टेंट हाउस के गोदाम में लगने के बाद जुटी लोगों की भीड़ आग

शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावनाः स्थानीय लोगों का कहना है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग सकती है. जिस जगह पर आग लगी थी वहां टेंट हाउस का डेकोरेशन का सामान रखा जा रहा था. करीब तीन कट्ठा मैं फैले गोदाम में आग लगी है. आग बुझाने में फायर ब्रिगेड की टीम को करीब 2 घंटे का समय लगा. तब तक सारा कुछ जलकर राख हो गया है.

10 लाख से अधिक नुकसानः स्थानीय लोगों ने बताया कि टेंट हाउस के मालिक को इसकी जानकारी दी गई है. करीब 10 लाख से अधिक संपत्ति का नुकसान बताया जा रहा है. घटनास्थल के पास में ही निजी मोबाइल कंपनी का टावर है. आग के करण टावर में भी क्षति हुई है. सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की छानबीन कर रही है.

यह भी पढ़ेंः भागलपुर में आग का गोला बनी स्कूल वैन, नवगछिया से आ रही थी कार, ड्राइवर ने कूद कर बचाई जान

भागलपुरः बिहार के भागलपुर शहर में टेंट हाउस गोदाम में आग लग गई. घटना मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर पानी टंकी के पास की है. लोगों का कहना है कि करीब 10 लाख से अधिक की संपत्ति का नुकसान हुआ है. सूचना मिलने के बाद मौके पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने का काम किया.

आग लगने से मची अफरा-तफरीः भीषण आग से आसपास के लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई. लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी. सूचना मिलते ही मौके पर दमकल विभाग की कई गाड़ियां पहुंच गई. लोगों की भारी भीड़ आग लगने वाले स्थान पर जमा हो गए. दमकल कर्मियों ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. फायर ब्रिगेड के अधिकारी ने बताया कि अभी घटना के कारणों का पता नहीं चला है.

भागलपुर में टेंट हाउस के गोदाम में लगने के बाद जुटी लोगों की भीड़ आग
भागलपुर में टेंट हाउस के गोदाम में लगने के बाद जुटी लोगों की भीड़ आग

शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावनाः स्थानीय लोगों का कहना है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग सकती है. जिस जगह पर आग लगी थी वहां टेंट हाउस का डेकोरेशन का सामान रखा जा रहा था. करीब तीन कट्ठा मैं फैले गोदाम में आग लगी है. आग बुझाने में फायर ब्रिगेड की टीम को करीब 2 घंटे का समय लगा. तब तक सारा कुछ जलकर राख हो गया है.

10 लाख से अधिक नुकसानः स्थानीय लोगों ने बताया कि टेंट हाउस के मालिक को इसकी जानकारी दी गई है. करीब 10 लाख से अधिक संपत्ति का नुकसान बताया जा रहा है. घटनास्थल के पास में ही निजी मोबाइल कंपनी का टावर है. आग के करण टावर में भी क्षति हुई है. सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की छानबीन कर रही है.

यह भी पढ़ेंः भागलपुर में आग का गोला बनी स्कूल वैन, नवगछिया से आ रही थी कार, ड्राइवर ने कूद कर बचाई जान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.