जयपुर: एसएमएस अस्पताल में एक बार फिर बड़ा हादसा टल गया. बांगड़ परिसर स्थित कैथ लैब में पंखे में अचानक आग लग गई. आग लगने के कारण अफरा-तफरी का माहौल बन गया. जिस समय कैथ लैब में आग लगी उस समय लैब में चार मरीज एंजियोग्राफी और एंजियोप्लास्टी के लिए मौजूद थे. हालांकि, इस दौरान कोई अप्रिय घटना नहीं हुई.
अस्पताल प्रशासन के मुताबिक आग के कारण बांगड़ परिसर धुएं से भर गया. आग लगते ही मौके पर तैनात गार्ड ने अपनी सूझ-बूझ का परिचय दिया और तत्काल अग्निशामक यंत्र का उपयोग कर आग पर काबू पा लिया. माना जा रहा है कि पंखें में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी, लेकिन गार्ड और तकनीकी स्टाफ की सूझ-बूझ के कारण आग पर समय रहते काबू पा लिया गया. तकनीकी स्टाफ ने तुरंत पंखे को हटाया और आग के कारण हुए नुकसान का आकलन किया.
इसे भी पढ़े- जल्द टूटेगी प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल की बिल्डिंग ! जानिए क्यों - SMS Hospital
शॉर्ट सर्किट आग का कारण : आग पर काबू पाने के बाद दोबारा मरीजों की जांच और उपचार फिर से शुरू कर दिए गए. इस घटना से कुछ ही दिन पहले भी कैथ लैब में बैटरियों में आग लगने की घटना सामने आई थी. जिससे अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्थाओं पर गंभीर प्रश्नचिन्ह लग गए हैं.