विकासनगर/सहसपुर: उत्तराखंड के सेलाकुई औद्योगिक क्षेत्र के महमूद नगर स्थित सीट कवर बनाने वाली एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड की 6 गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग से फैक्ट्री में रखा सारा सामान जलकर राख हो चुका है. आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है.
महमूद नगर में सीट कवर बनाने वाली फैक्ट्री में सोमवार दोपहर अचानक आग लग गई. आग लगने से फैक्ट्री में रखा सारा सामान और मशीनें जलकर राख हो गई. हादसे के दौरान फैक्ट्री में कई कर्मचारी अपनी-अपनी मशीन में व्यस्त थे. अचानक से आग देखकर कर्मचारी घबरा गए. हालांकि, कर्मचारियों ने आग बुझाने की कोशिश भी की. लेकिन तब तक आग ने भयानक रूप ले लिया था.
वहीं, आग लगने की सूचना आसपास के ग्रामीणों को लगी तो मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई. इसके बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड को घटना की सूचना दी गई. प्रभारी निरीक्षक थाना सहसपुर मुकेश त्यागी और पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे. कुछ देर बाद ही फायर ब्रिगेड भी घटना स्थल पर पहुंच गई. सेलाकुई अग्निशमन केंद्र के प्रभारी ईशम सिंह ने बताया कि दोपहर 3:54 बजे आग लगने की सूचना प्राप्त हुई थी. इसके बाद 10 मिनट में ही 4 फायर ब्रिगेड की गाड़ी फैक्ट्री तक पहुंची. इसके बाद देहरादून से भी दो फायर ब्रिगेड की गाड़ी बुलाई गई. उन्होंने बताया कि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. जांच की जा रही है. सहसपुर थानाध्यक्ष मुकेश त्यागी ने बताया कि सभी कर्मचारी सुरक्षित हैं. फैक्ट्री का सामान जला है.