कोटा. शहर के इंद्रप्रस्थ इंडस्ट्रियल एरिया (आईएपीआई) के रोड नंबर 6 पर स्थित एक कबाड़ के गोदाम में शनिवार तड़के भीषण आग लग गई. सूचना पर कोटा उत्तर और दक्षिण नगर निगम दोनों की अग्निशमन की टीम मौके पर पहुंची. साथ ही एक दर्जन फायर ब्रिगेड ने करीब 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
मुख्य अग्निशमन अधिकारी राकेश व्यास का कहना है कि उन्हें सुबह करीब 4 बजे आग के संबंध में सूचना मिली थी. त्वरित गति से गाड़ियों को मौके पर भेजा गया. आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था. अग्निशमन के 50 लोगों की टीम ने 4 घंटों में आग पर काबू पाया. वहीं, आग बुझाते समय टीनशेड नीचे गिर गया था, इसके चलते फायरमैन आनंद और विकास के हाथ और पैर में चोट आई है.
सवा लाख लीटर पानी लिया जा चुका उपयोग : राकेश व्यास ने बताया कि बीते दिनों भी इसी तरह रोड नंबर चार स्थित कबाड़े के गोदाम में आग लगी थी. वहां भी रबर, प्लास्टिक, रद्दी, खाली बोतल, ग्लास व गत्ता सहित अन्य स्क्रैप में आग लगी थी. बीते दिनों लगी आग से यह तीन गुना ज्यादा बड़ी आग है. राकेश व्यास का कहना है कि 12 दमकलों ने करीब सवा लाख लीटर पानी इस आग को बुझाने में उपयोग में ले लिया है. 100 लीटर से ज्यादा फॉम भी डाला गया है.
इसे भी पढ़ें : अलवर में कच्चे घर में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख - FIRE BROKE OUT IN A HOUSE
दीवार तोड़कर अंदर घुसे : राकेश व्यास का कहना है कि उनका पहला टारगेट आग को आसपास की फैक्ट्री तक नहीं पहुंचने देने का है. इसमें वह काफी हद तक सफल भी हुए हैं, लेकिन आग पीछे की तरफ काफी लगी हुई है, ऐसे में जेसीबी से दीवार को तोड़कर अंदर प्रवेश किया जा रहा है. राकेश व्यास ने बताया यह सतगुरु इंडस्ट्रीज नाम से एक स्क्रैप का गोदाम है. इसके मालिक मुकेश सुखेजा ने खुद के दो प्लॉट और पास का एक बड़ा प्लॉट भी किराए पर लेकर गोदाम के रूप में उपयोग किया हुआ है.
शॉर्ट सर्किट से लगी आग : उन्होंने बताया कि इस स्क्रैप के गोदाम में करीब 15 हजार वर्ग फीट में टीनशेड है, जिसमें नीचे अलग-अलग कैटेगरी के अनुसार कबाड़ा भरा हुआ था. यहां रबर, प्लास्टिक, रद्दी, खाली बोतल, ग्लास व गत्तों के साथ अन्य कई तरह के स्क्रैप पड़े हुए थे. आग शॉर्टकट सर्किट से लगना सामने आई है. विज्ञान नगर थाना से जाप्ता मौके पर पहुंचा है.