वाराणसी: जिले के भेलूपुर थाना अंतर्गत गौरीगंज क्षेत्र में शनिवार की देर रात चार मंजिला बिल्डिंग के ऊपर तल पर आग लग गयी. आग की लपटें इतनी तेज थी, कि चारों तरफ चीख पुकार मच गयी. बिल्डिंग में रहने वाले सभी लोग बाहर निकल गए. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियों ने लगभग 1 घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया. हालांकि, किसी प्रकार की हताहत होने की सूचना नहीं मिली है.
साड़ी के गोदाम के ऊपर पाले में आग लगी साड़ी का गोदाम साजिद नाम के साड़ी व्यापारी का है. शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की वजह बतायी जा रही है. बिल्डिंग में काम करने वाले 10 कर्मचारी भी सही से नहीं बता पा रहे है. उनका कहना है, कि अचानक धुआं निकालने लगा और हम सब बिल्डिंग से बाहर भागे. तब तक आग काफी बढ़ चुकी थी. जिसके बाद तत्काल मालीक को और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गयी. आग से बड़े पैमाने पर नुकसान की संभावना जताई गई है.
गौरीगंज काफी व्यस्ततम इलाका है और वहां पर इस तरह की घटना होना बड़ी घटना को न्योता देने जैसा है. स्थानीय मदन यादव ने बताया, कि देर रात लगभग धुआ उठने लगा. जब तक हम लोग कुछ समझ पाते, तब तक आग की लपटे तेज हो गई. देखते-देखते आग की लपटे बढ़ने लगी. आग की लपटों को देखकर हम सभी डर गए. इसके बाद आसपास के घर को भी खाली कराया गया. फिलहाल, सभी सुरक्षित है.
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आग: सुल्तानपुर के मोतिगरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब रात में पैथालॉजी रूम में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई. इसमें कीमती उपकरण जलकर खाक हो गए. उपकरण की कीमत करीब चार लाख रुपए बताई जा रही है.इस पूरे मामले में सीएचसी अधीक्षक ने तीन सदस्यीय टीम बनाकर जांच के आदेश दिए हैं.
लखनऊ के होटल में लगी आग:राजधानी लखनऊ में गर्मी का मौसम आते ही आग लगने का सिलसिला तेज हो गया है. आज नाका थाना क्षेत्र अंतर्गत चारबाग के होटल बालाजी ग्रैंड में अचानक आग लग गई. होटल मे कई यात्री मौजूद थे. आग लगने की सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची. फायर कर्मचारी अधिकारियों की सूझबूझ से होटल से सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. फिलहाल, होटल में आग कैसे लगी इस बात की जांच पड़ताल की जा रही है.
चीफ फायर अफसर मंगेश कुमार ने बताया, कि चारबाग स्थित होटल बालाजी ग्रैंड में आग लगने की सूचना मिलते ही हम लोग मौके पर पहुंचे. देखा की होटल की चिमनी में आग लगी थी. पूरे भवन में काफी धुआं भरा हुआ था. फायर ब्रिगेड की टीम ने तत्परता के साथ आग पर काबू पाया. इसके साथ ही होटल के अंदर मौजूद लगभग 10 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. आग लगने से कोई भी जनहानि नहीं हुई है.
यह भी पढ़े-संत कबीर नगर: घर में लगी भीषण आग, ढाई साल की मासूम की मौत - Fire In House