नई दिल्ली: राजधानी में भीषण गर्मी के बीच आग लगने की घटनाएं लगातार सामने आ रही है. इसी कड़ी में शनिवार रात रेस्टोरेंट में आग लग गई. फायर ब्रिगेड को घटना की सूचना करीब रात 10 बजे मिली, जिसके बाद मौके पर पांच अग्निशमन वाहनों को भेजा गया, जिन्होंने आग बुझाना शुरू किया. कड़ी मशक्कत के बाद अग्निशमनकर्मियों ने आग पर काबू पाया.
डीसीपी साउथ अंकित चौहान ने बताया कि शनिवार को ग्रेटर कैलाश 2 एम ब्लॉक मार्केट में स्थित एक रेस्टोरेंट में आग लगने की सूचना मिली थी. इसपर तुरंत मौके पर पुलिस व अग्निशमनकर्मियों की टीम पहुंची, जिन्होंने आग को बुझाया. घटना के दौरान इलाके में अफरा तफरी का माहौल बन गया. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है.
यह भी पढ़ें- गाजियाबाद की सोसायटी में भड़की आग, जनरेटर में हुए ब्लास्ट की आग ने तीन फ्लैट को चपेट में लिया
उन्होंने कहा कि एम 25 एम ब्लॉक मार्केट में स्थित रेस्टोरेंट में आग लगने के मामले की जांच की जा रही है. आशंका जताई जा रही है कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट है. हालांकि जांच के बाद ही यह सामने आ पाएगा कि आग किन कारणों से लगी. बता दें कि ग्रेटर कैलाश 2 पॉश इलाका है और यहां का एम ब्लॉक मार्केट काफी जाना माना मार्केट है, जहां लोग रोज बड़ी संख्या में पहुंचते हैं. इससे पहले शुक्रवार को कालकाजी इलाके में स्थित एक बैंक्वेट हॉल में आग लग गई थी. इस दौरान फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियों ने वहां पहुंचकर आग पर काबू पाया था.
यह भी पढ़ें- दिल्ली के कालकाजी स्थित ग्रैंड ड्रीम बैंक्विट हॉल में लगी आग, आग को बुझाने में जुटा फायर बिग्रेड