नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के जखीरा फ्लाईओवर पर रविवार शाम हड़कंप मच गया जब एक चलती क्लस्टर बस में अचानक आग लग गई. चालक और कंडक्टर ने पहले खुद ही आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन देखते ही देखते आग ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया. हालांकि जैसे ही इंजन से धुआं निकलना शुरू हुआ, चालक ने समझदारी दिखाते हुए बस रोक दी और आनन-फानन में सवारियों को बस से नीचे उतारा.
ये भी पढ़ें- दिल्ली की सड़कों पर दौड़ रही DTC की 90% से अधिक सीएनजी बसें एक्सपायर
मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि बस नई दिल्ली से नांगलोई की तरफ जा रही थी. राहत की बात ये रही कि समय रहते सभी यात्री सकुशल बस से नीचे उतर गए. बस में आग की सूचना फायर विभाग को दी गई. जिसके बाद मौके पर दमकल की 5 गाड़ियों ने बस में लगी आग पर काबू पाने का प्रयास किया. काफी देर बाद पूरी आग पर काबू पाया जा सका. लेकिन तब तक बस पूरी तरह से जलकर राख हो चुकी थी. बस की सीटें, खिड़कियां सब जल कर खाक हो गया.
इस घटना का आसपास खड़े लोगों ने वीडियो बना लिया. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है, आग की लपटों ने पूरी तरह से बस को घेर रखा है और सड़क पर आने जाने सभी लोग बस में आग की बात करते सुनाई पड़ रहे हैं. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा है किस तरह से बस में अचानक से आग लगी और उसके बाद दमकल विभाग की टीमें आग बुझाने में जुटी हुई है.
फिलहाल इस घटना में किसी के घायल होने की कोई खबर सामने नहीं आई है हालांकि बस पूरी तरह से जल चुकी है और आग पर काबू पा लिया गया है. अभी आग लगने के कारणों के बारे में भी कोई जानकारी नहीं मिली है. फिलहाल स्थानीय पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें- दिल्ली में अगले महीने से सड़कों पर दौड़ेंगी मोहल्ला बसें, ट्रायल रन की सकारात्मक रिपोर्ट के बाद लिया गया फैसला