नई दिल्ली: राजधानी के बादली इलाके में स्थित फैक्ट्री में सोमवार को भीषण आग लग गई. घटना की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की 16 गाड़ियां मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया. आग लगने से इलाके में अफरा तफरी का माहौल बन गया. फिलहाल मौके पर फायर ब्रिगेड कर्मचारी और स्थानीय पुलिस मौजूद हैं आग बुझा लिया गया है. दमकलकर्मियों द्वारा कूलिंग का काम किया जा रहा है. बताया गया कि फैक्ट्री में रख सारा सामान जलकर राख हो गया है. हालांकि घटना में किसी व्यक्ति के हताहत होने की सूचना नहीं है.
#WATCH | Delhi: Fire Officer Ashok Jaiswal says " today, we got a call at around 7:03 am. fire tenders were sent to the spot. this is a jeans manufacturing factory with g+4 floors. there is no casualty in the incident. fire has almost been controlled..." pic.twitter.com/lkhDVfBG7Q
— ANI (@ANI) August 12, 2024
फायर ऑफिसर अशोक जयसवाल ने बताया कि सोमवार सुबह करीब 7 बजे फायर कंट्रोल रूम को यहां आग लगने को लेकर कॉल मिली थी. आग जींस बनाने की फैक्ट्री में लगी, जिसपर लगभग काबू पा लिया गया है. इमारत की तीसरी मंजिल पर धुंआ ज्यादा था, जहां आग को बुझाया गया. आग बुझाने में करीब तीन घंटे का समय लगा. आग किस कारण लगी, इसका पता जांच के बाद ही चल पाएगा.
#WATCH | Delhi: Fire broke out in a factory in Badli Industrial Area today. 8 fire tenders rushed to the spot to extinguish the fire. No casualties reported.
— ANI (@ANI) August 12, 2024
(Source: Delhi Fire Services) https://t.co/kpYwe8csNz pic.twitter.com/yi0pSdhi3p
यह भी पढ़ें- साउथ दिल्ली के एक बिल्डिंग में लगी भीषण आग, दो झुलसे, 10 लोगों को किया गया रेस्क्यू
बता दें कि इससे पहले साउथ दिल्ली के असोला एंक्लेव स्थित जगबीर कॉलोनी के एक बिल्डिंग में आग लगने की घटना सामने आई थी. इस दौरान इमारत के अंदर कुछ लोग फंस गए थे, जिन्हें रेस्क्यू कर के अस्पताल भेजा गया था. घटना में करीब आधा दर्जन दोपहिया वाहनों के जलने की भी घटना सामने आई थी. पता चला था कि बिल्डिंग में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी थी.
यह भी पढ़ें- गाजियाबाद: कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स में लगी भीषण आग, दमकल की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद