नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में स्थित बैंक्वेट हॉल में सोमवार दोपहर भीषण आग लग गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल विभाग की आधा दर्जन से अधिक गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. हालांकि इस दौरान करीब आधा बैंक्वेट हॉल जलकर खाक हो गया. बैंक्वेट हॉल संचालक का आरोप है कि किसी ने यहां जानबूझकर आग लगाई है.
मौके पर पहुंचे दमकल अधिकारी यशवंत सिंह मीणा ने बताया कि, दोपहर करीब 2:52 बजे बैंक्वेट हॉल में आग लगने की सूचना मिली. इसके बाद फायर टेंडर की टीम मौके पर पहुंची, जिन्होंने कई घंटे कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग से बैंक्वेट हॉल का काफी नुकसान हुआ है. उनके अलावा बैंक्वेट हॉल के संचालक इमरान ने बताया सोमवार को यहां की कोई बुकिंग नहीं थी. दोपहर के वक्त वह घर पर थे, तभी बैंक्वेट हॉल में आग लगने की जानकारी मिली.
यह भी पढ़ें- दिल्ली: मुंडका इलाके में फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल की 35 गाड़ियां ने पाया काबू
उन्होंने आरोप लगाया कि किसी ने जानबूझकर बैंक्वेट हॉल में आग लगाई है. हालांकि पुलिस का कहना है कि आग लगने की वजह फिलहाल साफ नहीं हो पाई है. मामले की पूरी तरह से जांच किए जाने के बाद ही आग लगने की वजह का पता चल पाएगा. गौरतलब है कि दिल्ली में इन दिनों आग लगने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं.
यह भी पढ़ें- दिल्ली में आग की घटनाओं में बढ़ोतरी! डिस्कॉम ने बताए शॉर्ट सर्किट से लगने वाली आग से बचाव के उपाय