ETV Bharat / state

अवैध कागजात के जरिए ट्रांसपोर्टिंग कर रहे छह हाइवा जब्त, गाड़ी मालिक समेत कई खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

FIR registered in Ramgarh. रामगढ़ में अवैध कागजात के जरिए कोयले का कारोबार करने वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. मामले में पुलिस ने 6 हाइवा जब्त किए हैं.

FIR registered in Ramgarh against those transporting coal through illegal documents
FIR registered in Ramgarh against those transporting coal through illegal documents
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 19, 2024, 10:45 AM IST

Updated : Mar 19, 2024, 10:55 AM IST

जानकारी देते रामगढ़ थाना प्रभारी और खान निरीक्षक

रामगढ़: अवैध कोयला का कारोबार से रामगढ़ जिले का पुराना नाता है. वैसे तो रामगढ़ को कोयले की मिनी राजधानी के रूप में जाना जाता है और कुजू मंडी पूरे देश में प्रसिद्ध है, लेकिन हम आपको कुजू रेलवे साइडिंग से हो रहे कोयले के गोरखधंधा के बारे बताने जा रहे हैं, जिसका खुलासा तब हुआ जब रामगढ़ पुलिस ने 6 कोयला से लदे हाइवा को जब्त कर कागजातों की जांच की.

दरअसल रामगढ़ थाना परिसर में जब्त हाइवा को लाकर गाड़ी में मौजूद कागजों को जांच के लिए खनन विभाग को सौंपा गया. खनन विभाग ने जांच के बाद पूरे मामले में पप्पू साव, प्रवीण साव, विनोद साव उर्फ पहाड़ी, शंकर मिश्रा के साथ झारखंड इस्पात फैक्ट्री के संचालक सहित कुजू रेलवे साइडिंग के इस मामले में संलिप्त अज्ञात कर्मियो और सभी 6 हाइवा के मालिक और चालक पर प्राथमिकी दर्ज कराई है. इस कार्रवाई के बाद पूरे जिले के रेलवे रैक लिफ्टरो और कारोबारी में हड़कंप मचा हुआ है.

जानकारी के अनुसार रामगढ़ थाना पुलिस ने शनिवार की देर रात कुजू रेलवे साइडिंग से रांची रोड होते हुए अरगड्डा की ओर कच्चा कोयला ले जा रहे छह हाइवा को गुप्त सूचना के आधार पर रोका और कोयला से संबंधित कागजात की मांग की, लेकिन जो कागजात गाड़ियों में मिले वह काफी चौंकाने वाले है. एक सीरियल नंबर के चालान पर ही इन छह गाड़ियों का परिवहन किया जा रहा था. इसके बाद रामगढ़ पुलिस ने खनन विभाग को वहां मिले सभी कागजातों की जांच के लिए पत्र लिखा.

जब खनन विभाग की टीम ने कागजातों की जांच की तो वह भी हक्का-बक्का रह गई एक ही सीरियल नंबर के चालान से सभी कोयला लदे छह हाइवा का परिवहन किया जा रहा था. खनन विभाग ने रांची सीआईडी की टीम से भी मदद लेकर पूरे मामले में संलिप्त आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. सूत्रों ने बताया कि यदि रेलवे रैक से कोयले की ट्रांसपोर्टिंग होती है तो रेलवे साइडिंग से खनिज लेकर निकलने वाले सभी वाहनों में अलग अलग माइनिंग चालान, ई वे बिल (काटा स्लिप), रैक द्वारा आये कोयला का रेलवे रैक चालान,गेट पास और आउट पास स्लिप होना चाहिए. इन सभी खनिज से जुड़े कागजात के साथ वाहन के भी सभी वैध दस्तावेज और ड्राइवर का लाइसेंस जरूरी है

संबंधित वाहनों के मालिक, चालक और पप्पू साव, प्रवीण साव, विनोद साव उर्फ पहाड़ी, शंकर मिश्रा के साथ झारखंड इस्पात फैक्टरी के संचालक और कुजू रेलवे साइडिंग से संबंधित रेलवे कर्मी के विरुद्ध रामगढ़ थाना में प्राथमिकी दर्ज हुआ है. खनन विभाग के खान निरीक्षक राहुल कुमार ने उक्त सभी आरोपियों के विरुद्ध सरकारी संपत्ति की चोरी, खनन राजस्व के क्षति पहुंचाने को लेकर धारा 420, 467, 468, 471, 120(बी ) के तहत रामगढ़ थाना में मामला दर्ज कराया है. साथ ही साथ सभी 6 हाइवा एवं खनिज के विरुद्ध नियमानुसार राज्यसात की कार्रवाई हेतु जिला खनन पदाधिकारी के द्वारा उपायुक्त के न्यायालय में अनुशंसा कर दी गई है.

ये भी पढ़ेंः

रामगढ़ में कोयला तस्करों का दुस्साहस, पुलिस टीम पर हमला कर छुड़ा ले गए अवैध कोयला लदा ट्रैक्टर, वेस्ट बोकारो ओपी में एफआईआर दर्ज

छापेमारी में अवैध कोयला के साथ ट्रैक्टर और जेसीबी जब्त, मांडू थाना प्रभारी को एसपी ने किया निलंबित

धनबाद के निशा फूड प्रोडक्ट कंपनी में छापेमारी, हजारों टन अवैध कोयला जब्त

जानकारी देते रामगढ़ थाना प्रभारी और खान निरीक्षक

रामगढ़: अवैध कोयला का कारोबार से रामगढ़ जिले का पुराना नाता है. वैसे तो रामगढ़ को कोयले की मिनी राजधानी के रूप में जाना जाता है और कुजू मंडी पूरे देश में प्रसिद्ध है, लेकिन हम आपको कुजू रेलवे साइडिंग से हो रहे कोयले के गोरखधंधा के बारे बताने जा रहे हैं, जिसका खुलासा तब हुआ जब रामगढ़ पुलिस ने 6 कोयला से लदे हाइवा को जब्त कर कागजातों की जांच की.

दरअसल रामगढ़ थाना परिसर में जब्त हाइवा को लाकर गाड़ी में मौजूद कागजों को जांच के लिए खनन विभाग को सौंपा गया. खनन विभाग ने जांच के बाद पूरे मामले में पप्पू साव, प्रवीण साव, विनोद साव उर्फ पहाड़ी, शंकर मिश्रा के साथ झारखंड इस्पात फैक्ट्री के संचालक सहित कुजू रेलवे साइडिंग के इस मामले में संलिप्त अज्ञात कर्मियो और सभी 6 हाइवा के मालिक और चालक पर प्राथमिकी दर्ज कराई है. इस कार्रवाई के बाद पूरे जिले के रेलवे रैक लिफ्टरो और कारोबारी में हड़कंप मचा हुआ है.

जानकारी के अनुसार रामगढ़ थाना पुलिस ने शनिवार की देर रात कुजू रेलवे साइडिंग से रांची रोड होते हुए अरगड्डा की ओर कच्चा कोयला ले जा रहे छह हाइवा को गुप्त सूचना के आधार पर रोका और कोयला से संबंधित कागजात की मांग की, लेकिन जो कागजात गाड़ियों में मिले वह काफी चौंकाने वाले है. एक सीरियल नंबर के चालान पर ही इन छह गाड़ियों का परिवहन किया जा रहा था. इसके बाद रामगढ़ पुलिस ने खनन विभाग को वहां मिले सभी कागजातों की जांच के लिए पत्र लिखा.

जब खनन विभाग की टीम ने कागजातों की जांच की तो वह भी हक्का-बक्का रह गई एक ही सीरियल नंबर के चालान से सभी कोयला लदे छह हाइवा का परिवहन किया जा रहा था. खनन विभाग ने रांची सीआईडी की टीम से भी मदद लेकर पूरे मामले में संलिप्त आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. सूत्रों ने बताया कि यदि रेलवे रैक से कोयले की ट्रांसपोर्टिंग होती है तो रेलवे साइडिंग से खनिज लेकर निकलने वाले सभी वाहनों में अलग अलग माइनिंग चालान, ई वे बिल (काटा स्लिप), रैक द्वारा आये कोयला का रेलवे रैक चालान,गेट पास और आउट पास स्लिप होना चाहिए. इन सभी खनिज से जुड़े कागजात के साथ वाहन के भी सभी वैध दस्तावेज और ड्राइवर का लाइसेंस जरूरी है

संबंधित वाहनों के मालिक, चालक और पप्पू साव, प्रवीण साव, विनोद साव उर्फ पहाड़ी, शंकर मिश्रा के साथ झारखंड इस्पात फैक्टरी के संचालक और कुजू रेलवे साइडिंग से संबंधित रेलवे कर्मी के विरुद्ध रामगढ़ थाना में प्राथमिकी दर्ज हुआ है. खनन विभाग के खान निरीक्षक राहुल कुमार ने उक्त सभी आरोपियों के विरुद्ध सरकारी संपत्ति की चोरी, खनन राजस्व के क्षति पहुंचाने को लेकर धारा 420, 467, 468, 471, 120(बी ) के तहत रामगढ़ थाना में मामला दर्ज कराया है. साथ ही साथ सभी 6 हाइवा एवं खनिज के विरुद्ध नियमानुसार राज्यसात की कार्रवाई हेतु जिला खनन पदाधिकारी के द्वारा उपायुक्त के न्यायालय में अनुशंसा कर दी गई है.

ये भी पढ़ेंः

रामगढ़ में कोयला तस्करों का दुस्साहस, पुलिस टीम पर हमला कर छुड़ा ले गए अवैध कोयला लदा ट्रैक्टर, वेस्ट बोकारो ओपी में एफआईआर दर्ज

छापेमारी में अवैध कोयला के साथ ट्रैक्टर और जेसीबी जब्त, मांडू थाना प्रभारी को एसपी ने किया निलंबित

धनबाद के निशा फूड प्रोडक्ट कंपनी में छापेमारी, हजारों टन अवैध कोयला जब्त

Last Updated : Mar 19, 2024, 10:55 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.