गौरेला पेंड्रा मरवाही: मरवाही की महिला सरपंच प्रियदर्शिनी नहरेल और उसके पूर्व सरपंच पति योगेंद्र सिंह पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. दोनों के ऊपर FIR दर्ज करने के आदेश खुद कोर्ट ने दिए तब कहीं जाकर मामला दर्ज हो पाया. दरअसल महिला सरपंच और उसके पति पर एक लाख की ठगी का आरोप पीड़ित ने लगाया था. पीड़ित के मुताबिक फरियादी मुकेश मानिकपुरी से दोनों ने नौकरी लगाने के नाम पर एक लाख रुपए लिए थे. युवक को दोनों ने भरोसा दिलाया था कि वो उसे कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर नौकरी दिला देंगे.
ग्राम पंचायत मरवाही में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर नौकरी दिलाने के नाम पर महिला सरपंच और उसके पति ने एक लाख रुपए ऐसा आरोप युवक ने लगाया है. युवक का आरोप है कि उसने फोन के माध्यम से महिला सरपंच को पैसे दिए. ऑनलाइन पैसे दिए गए हैं लिहाजा जानकारी जुटाई जा रही है. जानकारी मिलते ही जो भी उचित कार्रवाई होगी वो की जाएगी. - श्याम सिदार, एसडीओपी, पेंड्रा
नौकरी के नाम पर ठगी का आरोप: युवक मुकेश को जब नौकरी नहीं मिली तो उसने पैसे वापस करने की डिमांड की. पैसे मांगे जाने के बाद महिला सरपंच और उसके पति ने पैसे लौटाने से इंकार कर दिया. परेशान युवक न्याय पाने के लिए पुलिस के पास पहुंचा. पुलिस ने भी पैसे दिलाने की कोशिश नहीं की. महिला सरपंच और पुलिस की कार्यशैली से नाराज होकर बाद में युवक कोर्ट की शरण में पहुंचा. कोर्ट ने सुनवाई के बाद पुलिस को आदेश दिया कि वो आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करे. कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने आखिरकार मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.